“जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही…”, बार-बार मिल रही धमकियों पर Salman Khan ने तोड़ी चुप्पी, क्या डर गए हैं ‘भाईजान’?
सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी
सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के बीच की दुश्मनी अब किसी से छुपी नहीं है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सालों से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस पूरे मामले की शुरुआत 2018 में जोधपुर कोर्ट के सामने हुई थी, जब बिश्नोई ने कहा था कि वह सलमान को मार डालेगा. इसके बाद से धमकियों का सिलसिला लगातार जारी रहा, और पिछले साल तो सलमान के घर पर भी फायरिंग हुई थी. लेकिन अब सलमान ने इन धमकियों पर खुलकर अपनी बात रखी है.
“जो लिखा है, वही होगा”
सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इन धमकियों पर बयान दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों से उन्हें डर लगता है, तो सलमान ने बड़े ही शांत और सधे हुए तरीके से जवाब दिया, “भगवान और अल्लाह सब बराबर हैं. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है, बस यही है.”
सिक्योरिटी को लेकर क्या बोले सलमान?
सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठे हैं, खासकर जब से बिश्नोई गैंग का दबाव बढ़ा है. सलमान ने इस पर कहा कि कभी-कभी इतने लोग सिक्योरिटी के तौर पर उनके साथ होते हैं कि यह एक परेशानी बन जाती है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि जब वह प्रेस के साथ होते हैं तो कोई डर नहीं होता, पर जब अकेले होते हैं तो थोड़ी चिंता रहती है. फिलहाल, वह घर से शूटिंग और शूटिंग से घर तक ही अपनी दिनचर्या रखते हैं.
यह भी पढ़ें: अब पार्टी नहीं, कैंडिडेट के हिसाब से होगा सीटों का बंटवारा, बिहार में NDA का नया फॉर्मूला!
काला हिरण शिकार मामला
सलमान खान और बिश्नोई गैंग की दुश्मनी की जड़ 1998 के काले हिरण शिकार मामले है. सलमान पर आरोप था कि उन्होंने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के दौरान काले हिरण का शिकार किया था, जिसे बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है. इसके बाद बिश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ा और धमकियां देने लगा. हालांकि, सलमान और उनके पिता ने इन आरोपों से इनकार किया. 2006 में सलमान को एक साल की सजा हुई थी, लेकिन 2018 में उन्हें जमानत मिल गई. अब बिश्नोई गैंग ने धमकियां देना जारी रखा है. बिश्नोई गैंग ने कहा है कि जब तक सलमान, राजस्थान के मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगते हैं, तब तक उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा.
फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस के बीच उत्साह
सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ 2025 में ईद पर रिलीज होने वाली है, और इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी. फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखने के लिए बेताब हैं.