सुनिधि चौहान का गोवा में लाइव कॉन्सर्ट, नहीं गा पाएंगी ये गाने, जानें वजह

Sunidhi Chauhan News: सुनिधि चौहान पहली ऐसी कलाकार नहीं हैं, जिनके गानों पर बैन लगाया गया है. इससे पहले भी कई कलाकारों के लिए एडवाइजरी जारी कर गानों पर रोक लगाई जा चुकी है.
Sunidhi chauhan Goa concert

गोवा लाइव कॉन्सर्ट में सुनिधि चौहान ये गाने नहीं गा पाएंगी.

Sunidhi Chauhan Goa Concert: फेमस सिंगर सुनिधि चौहान का गोवा में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है. लेकिन कॉन्सर्ट से पहले ही चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने एडवाइजरी जारी की है, यानी सुनिधि चौहान अब गोवा में कुछ गानों को नहीं गा पाएंगी. सुनिधि चौहान के इस शो में बड़ी संख्या में बच्चों के शामिल होने की संभावना है. यही वजह है कि चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट को एडवाइजरी जारी करना पड़ा. एडवाइजरी के अनुसार ऐसे गानों पर रोक लगाई जाए, जो तंबाकू, धूम्रपान या शराब जैसी बुराइयों को बढ़ावा देते हों. फिलहाल, अभी तक सिंगर सुनिधि चौहान का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

गोवा के चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने आयोजकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. क्योंकि सुनिधि चौहान के इस कार्यक्रम में पांच साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को एंट्री दी गई है. अगर इस दौरान शराब, तंबाकू जैसे गानों को गाया जाएगा, तो इसका प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है. यही वजह है कि प्रशासन इसको लेकर काफी चिंतित है.

कब होना है कॉन्सर्ट?

  • सुनिधि चौहान का लाइव कॉन्सर्ट ‘द अल्टीमेट सुनिधि लाइव’ 25 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया है, जो गोवा के वर्ना स्थित 1919 स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है.
  • इस कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंडितराव धारेनवर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायत दर्ज कराई. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ गानों पर भी बात की और कहा कि इन गानों से तंबाकू और शराब के सेवन को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इन्हें बंद किया जाए.

ये भी पढ़ेंः क्या भारत पर से हट जाएगा 25% टैरिफ? ट्रंप के मंत्री ने दिए संकेत, जानिए क्या कहा

कई कलाकारों को मिल चुकी है नोटिस

शिकायत में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के 2019 के फैसले का भी जिक्र किया गया है. हालांकि, सुनिधि चौहान पहली ऐसी कलाकार नहीं हैं, जिनके गानों पर बैन लगाया गया है. इससे पहले भी कई कलाकारों के लिए एडवाइजरी जारी कर गानों पर रोक लगाई जा चुकी है. लेकिन हर बार शिकायत प्रोफेसर पंडितराव धारेनवर ही करते हैं.

ज़रूर पढ़ें