Chhaava: 14 फरवरी को बंपर ओपेनिंग करेगी विक्की कौशल की ‘छावा’, सामने आया पहले दिन के कलेक्शन का प्रीडिक्शन

Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का अब फर्स्ट डे कलेक्शन प्रिडिक्शन सामने आ गया है. फर्स्ट डे कलेक्शन प्रिडिक्शन के मुताबिक 'छावा' बॉक्सऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगा.
Chhaava

छावा

Chhaava: हाल ही में फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. विक्की कौशल की ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का अब फर्स्ट डे कलेक्शन प्रिडिक्शन सामने आ गया है. फर्स्ट डे कलेक्शन प्रिडिक्शन के मुताबिक ‘छावा’ बॉक्सऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगा.

हाल ही में फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. विक्की कौशल की ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का अब फर्स्ट डे कलेक्शन प्रिडिक्शन सामने आ गया है. फर्स्ट डे कलेक्शन प्रिडिक्शन के मुताबिक ‘छावा’ बॉक्सऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगा.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के लिए फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ‘छावा’ के ट्रेलर ने फैंस को दीवाना बना दिया है. फिल्म को लेकर दर्शक एक्साइटेड हैं.

फर्स्ट डे कलेक्शन का प्रीडिक्शन क्या?

अभी फिल्म ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है. मगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर प्रीडिक्शन सामने आने लगे हैं. पहले दिन के कलेक्शन के प्रिडिक्शन के मुताबिक फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर सकती है.

Pinkvilla की रिपोर्ट की के मुताबिक, ‘छावा’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 17-19 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की बेस्ट ओपनर साबित होगी.

यह भी पढ़ें: ‘और लड़ो आपस में…’, दिल्ली चुनाव के रुझानों के बीच उमर अब्दुल्ला का ट्वीट , साधा AAP-कांग्रेस पर निशाना

विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में जुटे हैं. दर्शकों में फिल्म को लेकर जो क्रेज देखा जा रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की बेस्ट ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है.

ज़रूर पढ़ें