‘और लड़ो आपस में…’, दिल्ली चुनाव के रुझानों के बीच उमर अब्दुल्ला का ट्वीट , साधा AAP-कांग्रेस पर निशाना
सीएम उमर अब्दुल्ला
Delhi Election Result: आज दिल्ली चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझान से लेकर अब तक बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. इसी बीच I.N.D.I.A. के खटक दल के नेता उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनाव के आ रहे रुझानों पर ट्वीट किया है. वोटों की गिनती के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट से कांग्रेस और AAP पर निशाना साधा है.
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट
दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा आगे बढ़ रही है. इसके बाद I.N.D.I.A. के खटक दल के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक GIF शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- ‘और लड़ो आपस में!’ उमर अब्दुल्ला ने ‘महाभारत’ सीरियल का एक सीन शेयर करते किया है.
उमर अब्दुल्ला का ये ट्वीट सीधे आप और कांग्रेस के लिए किया गया है. उमर ने अपने पोस्ट से दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है.
बता दें कि कांग्रेस और AAP केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है. लेकिन दिल्ली हो या पंजाब विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन काम नहीं करता है. दिल्ली से पहले हरियाणा चुनाव हुआ था. वहां भी दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में भी कांग्रेस और AAP ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव में खड़ी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results: ओखला, मुस्तफाबाद, बल्लीमारान… दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर जानिए कौन आगे
एग्जिट पोल और नतीजे हो रहे एक
5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान हुआ. बुधवार को दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. इसके बाद एग्जिट पोल जारी किया गया. जिसमें बीजेपी दिल्ली में सरकार बनती दिखाई गई थी. अब आज (8 फरवरी) को दिल्ली चुनाव की वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल और नतीजे एक जैसे होते दिख रहे हैं.