मासूमियत का ‘महायुद्ध’, Waves OTT पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘LILY’, आंखों में आंसू और दिल में हिम्मत भर देगी ये कहानी!

Waves OTT: 'LILY' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक छोटी बच्ची की मासूमियत और उसके असाधारण साहस की कहानी है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे बच्चे, अपनी सरल दुनिया में भी, बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना अपनी अटूट हिम्मत और भावनाओं की सच्चाई के साथ करते हैं.
Lily Movie Premiere

दीप प्रज्वलित करते फिल्म के मेकर्स और वेब ओटीटी के अधिकारी

Lily Movie Premiere: 14 नवंबर को बाल दिवस के ख़ास मौके पर बच्चों के जज़्बे और हिम्मत को सलाम करते हुए एक बेहद ख़ूबसूरत फिल्म ‘LILY’ डिजिटल दुनिया में दस्तक दे चुकी है. प्रसार भारती का भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म Waves OTT ने इस मार्मिक तेलुगु फिल्म का प्रीमियर किया है. यह फिल्म यकीनन पूरे परिवार के लिए इस वीकेंड की परफेक्ट वॉच (Perfect Watch) साबित होगी.

बच्चों की हिम्मत की कहानी

‘LILY’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक छोटी बच्ची की मासूमियत और उसके असाधारण साहस की कहानी है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे बच्चे, अपनी सरल दुनिया में भी, बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना अपनी अटूट हिम्मत और भावनाओं की सच्चाई के साथ करते हैं. यह कहानी दर्शकों के दिलों को छू लेने और उन्हें भावुक कर देने का दम रखती है.

निर्देशक शिवम् ने फिल्म को एक प्रभावशाली ढंग से पेश किया है, जबकि निर्माता कमदारी बाबू रेड्डी ने इसे एक शानदार रूप दिया है. फिल्म में दिग्गज टॉलीवुड अभिनेता शिवकृष्ण के साथ बाल कलाकार बेबी नेहा और मास्टर वेदांत वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके दमदार अभिनय ने कहानी को और भी जीवंत बना दिया है.

यह भी पढ़ें: मिट्टी की सोंधी खुशबू और ठेकुआ की मिठास लेकर आई है नितिन चंद्रा की भोजपूरी फिल्म ‘छठ’, Waves OTT पर रिलीज

5 भाषा में फिल्म

Waves OTT की सबसे ख़ास बात यह है कि यह फिल्म अब सिर्फ तेलुगु भाषी दर्शकों तक ही सीमित नहीं रहेगी. ‘LILY’ को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कुल पांच भाषाओं में डब किया गया है. इसका मतलब है कि भारत के कोने-कोने के दर्शक, यहां तक कि दुनियाभर में फैले भारतीय भी, अपनी पसंद की भाषा में इस दिल को छू लेने वाली कहानी का मज़ा ले सकते हैं.

Waves OTT लगातार भारतीय सिनेमा की विविधता, संस्कृति और भाषाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का काम कर रहा है. फीचर फिल्मों से लेकर डॉक्यूमेंट्री और एक्सक्लूसिव कंटेट तक, यह प्लेटफ़ॉर्म भारत की असली भावना को दुनिया तक पहुंचाने के अपने मिशन को मज़बूती दे रहा है.

75 से अधिक लाइव चैनल, एक ही जगह

Waves OTT सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है. यह प्लेटफ़ॉर्म 75 से ज़्यादा टीवी चैनलों और एक दर्जन से अधिक रेडियो चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराता है. इस बाल दिवस पर, अगर आप अपने बच्चों के साथ या पूरे परिवार के साथ कुछ अर्थपूर्ण और दिल को सुकून देने वाला देखना चाहते हैं, तो ‘LILY’ Waves OTT पर आपका इंतज़ार कर रही है.

ज़रूर पढ़ें