Pawan Singh के बर्थडे पर साथ में केक काटने वाली हसीना कौन है? नशे में झूमते नजर आए पॉवर स्टार, Video

Pawan Singh Viral Video: पवन सिंह के साथ दिखने वाली महिला उनके नए म्यूजिक वीडियो की एक डांसर है. जिसका नाम महिमा सिंह है. महिला शादी-शुदा हैं.
Pawan Singh birthday viral video

पवन सिंह का केक काटते हुए वीडियो वायरल

Pawan Singh Birthday: भोजपुर सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का आज 40वां जन्मदिन है. 4 फरवरी की देर रात से ही वे जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. जन्मदिन में उनके करीबी काफी संख्या में मौजूद हैं. इस दौरान पावर स्टार शराब के नशे में झूमते नजर आए. इसी बीच उनका केक काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ एक महिला दिखाई दे रही है, जिसको लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह महिला कौन है?

कौन है पवन सिंह के साथ खड़ी महिला?

पवन सिंह के साथ दिखने वाली महिला उनके नए म्यूजिक वीडियो की एक डांसर है. जिसका नाम महिमा सिंह है. महिमा शादी-शुदा हैं. महिमा और पवन सिंह का गाना ‘बानी लइका’ भी आज उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज हुआ है. इस गाने में महिमा पावर स्टार की हीरोइन के रोल पर हैं. गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. हालांकि पवन सिंह के साथ महिमा सिंह यह पहली फिल्म कर रही हैं.

पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किया वीडियो

पावर स्टार इस दौरान इतने नशे में इतने मदहोश थे कि खुद को भी नहीं संभाल पा रहे थे. इस दौरान उनके बगल में खड़ी महिला सिंह उन्हें संभालते दिखी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पवन सिंह केक काटने के बाद जयकारा लगाने लगे. इस दौरान उनके बगल में खड़ी महिमा ने केक को काटना चाहा लेकिन इससे पहले ही पावर स्टार ने उनके हाथ को पकड़कर केक लगी उंगलियों को चाट लिया. इस वीडियो को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी शेयर किया है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानें किसे मिलेगा लाभ

2018 में हुई थी पवन सिंह की शादी

बता दें, पवन सिंह की शादी ज्योति सिंह के साथ साल 2018 में हुई थी. लेकिन दोनों के बीच रिश्तों में अनबन होने की वजह अलग-अलग रहने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट और गाली-गलौच तक का आरोप लगाया. फिलहाल, दोनों के तलाक का मामला अदालत में है. लेकिन ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह की हर गतिविधि पर नजर रखती हैं.

ज़रूर पढ़ें