Pawan Singh के बर्थडे पर साथ में केक काटने वाली हसीना कौन है? नशे में झूमते नजर आए पॉवर स्टार, Video
पवन सिंह का केक काटते हुए वीडियो वायरल
Pawan Singh Birthday: भोजपुर सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का आज 40वां जन्मदिन है. 4 फरवरी की देर रात से ही वे जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. जन्मदिन में उनके करीबी काफी संख्या में मौजूद हैं. इस दौरान पावर स्टार शराब के नशे में झूमते नजर आए. इसी बीच उनका केक काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ एक महिला दिखाई दे रही है, जिसको लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह महिला कौन है?
कौन है पवन सिंह के साथ खड़ी महिला?
पवन सिंह के साथ दिखने वाली महिला उनके नए म्यूजिक वीडियो की एक डांसर है. जिसका नाम महिमा सिंह है. महिमा शादी-शुदा हैं. महिमा और पवन सिंह का गाना ‘बानी लइका’ भी आज उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज हुआ है. इस गाने में महिमा पावर स्टार की हीरोइन के रोल पर हैं. गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. हालांकि पवन सिंह के साथ महिमा सिंह यह पहली फिल्म कर रही हैं.
पवन सिंह ने अपने जन्मदिन पर केक काटा।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 5, 2026
समझ नहीं आ रहा है कि यह ठंड के कारण हिल रहे हैं या फिर कोई दूसरा मामला है😂
लास्ट में अपने पास खड़ी महिला की केक लगी उंगलियों को चाट लेते हैं।
जलवे हैं Power Star के 😂😂
pic.twitter.com/17JadMbPph
पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किया वीडियो
पावर स्टार इस दौरान इतने नशे में इतने मदहोश थे कि खुद को भी नहीं संभाल पा रहे थे. इस दौरान उनके बगल में खड़ी महिला सिंह उन्हें संभालते दिखी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पवन सिंह केक काटने के बाद जयकारा लगाने लगे. इस दौरान उनके बगल में खड़ी महिमा ने केक को काटना चाहा लेकिन इससे पहले ही पावर स्टार ने उनके हाथ को पकड़कर केक लगी उंगलियों को चाट लिया. इस वीडियो को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी शेयर किया है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानें किसे मिलेगा लाभ
2018 में हुई थी पवन सिंह की शादी
बता दें, पवन सिंह की शादी ज्योति सिंह के साथ साल 2018 में हुई थी. लेकिन दोनों के बीच रिश्तों में अनबन होने की वजह अलग-अलग रहने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मारपीट और गाली-गलौच तक का आरोप लगाया. फिलहाल, दोनों के तलाक का मामला अदालत में है. लेकिन ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह की हर गतिविधि पर नजर रखती हैं.