कौन हैं नीतू बिष्ट? जिनके साथ बीच सड़क पर आधी रात हुई छेड़छाड़, यूट्यूबर के YT पर 38M हैं Subscriber
यूट्यूबर नीतू बिष्ट
Who is Neetu Bisht: सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चित नीतू बिष्ट के साथ दिल्ली-नोयडा एक्सप्रेसवे पर कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. काफी देर तक उनकी गाड़ी का पीछा किया और उल्टी-सीधी बातें बोली. जब इस घटना का वीडियो नीतू के पति ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की तो उनके फैंस भी हैरान रह गए. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सभी मनचलों को हिरासत में लिया था. जिसे नीतू और उसके पति ने पुलिसवालों को छोड़ देने की बात कही. उनके पति ने बताया कि वे सभी स्टूडेंड लग रहे थे. इसलिए उनसे माफी मंगवाकर जाने दिया. ऐसे में अब यह जानना जरूरी है कि आखिर कौन हैं नीतू बिष्ट?
कौन हैं नीतू बिष्ट?
नीतू बिष्ट यूट्यूबर हैं, जो अपने पति के साथ वीडियो और ब्लॉग बनाती हैं. उनके यूट्यूब पर 38.7 मिलियन तो इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर हैं. उनके पति से भी 11 मिलियन से ज्यादा लोग यूट्यूब पर जुड़े हैं. नीतू अपने यूट्यूब के लिए कई प्रकार की वीडियो बनाती रहती हैं. उनके पास कई यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें अलग-अलग वीडियो बनाकर अपलोड करती हैं. नीतू अब ज्यादातर वीडियो कुकिंग और मेकअप की बनाती हैं. सोशल मीडिया पर जब नीतू ने अपने साथ हुई घटना का अनुभव शेयर किया तो सब हैरान रह गए.
क्या था मामला?
- नीतू अपनी कार से दिल्ली से ग्रेटर नोयडा जा रहीं थीं. इसी दौरान अचानक से कुछ मनचलों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. डीएनडी फ्लाईओवर से पीछा कर रहे मनचलों ने दो बार तो उनकी कार को टक्कर मारने का प्रयास किया.
- नीतू ने पुलिस को बताया कि मनचले गंदे-गंदे इशारे कर रहे थे. यह देखकर वो डर गईं. सोशल मीडिया पर भी जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें साफ सुनाई दे रहा है कि नीतू मनचलों से गुहार लगा रही हैं कि गाड़ी रोको, गाड़ी रोको, ये लोग बड़ी बदतमीजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अविमुक्तेश्वरानंद से माफी मांगने को तैयार है प्रयागराज प्रशासन? दावे पर अधिकारियों के बयान से विवाद गहराया
27 किलोमीटर तक किया पीछा
वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नीतू के पति लखन ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मनचलों ने 27 किलो मीटर तक पीछा किया. इस दौरान कहीं भी पुलिस नहीं दिखाई दी. हालांकि नीतू और उसके पति ने पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन पुलिस ने वीडियो के आधार पर मनचलों को हिरासत में लिया था. जिसके बाद नीतू ने उन्हें छोड़ने की अपील की. लखन ने बताया कि सभी स्डूडेंट लग रहे थे. अगर उन पर कार्रवाई होती तो करियर खराब हो सकता था.