150 किग्रा अमोनियम नाइट्रेट, 200 एक्सप्लोसिव कार्टेज… यूरिया की बोरी में राजस्थान पुलिस ने पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार
टोंक में कार से 150 किग्रा. अमोनियम नाइट्रेट बरामद
Ammonium Nitrate Case: राजस्थान के टोंक जिले में जिला विशेष कार्य बल (DST) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. साल 2025 के अंतिम दिन एक बड़े विस्फोटक रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने 150 किलोग्राम अवैध अमोनियम नाइट्रेट की तस्करी करते दो बरामदों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने विस्फोटक पदार्थ को यूरिया फर्टिलाइजर की बोरियों के अंदर छिपाया गया था, ताकि पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी न हो और सुरक्षित स्थान तक पहुंच जाएं. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को फेल कर दिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने यह कार्रवाई टोंक जिले के टोंक-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर की है. अमोनियम नाइट्रेट के अलावा कार से 200 खतरनाक विस्फोटक कारतूस और 1,100 सुरक्षा फ्यूज तार भी बरामद किए हैं. DST ने इस दौरान दो आरोपी सुरेंद्र पुत्र भंवरलाल उम्र 48 साल जाति पटवा निवासी करवर बूंदी पुलिस थाना करवर और सुरेंद्र मोची पुत्र दुलीलाल उम्र 33 साल जाति मोची निवासी करवर पुलिस थाना करवर जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है.
टोंक पुलिस की जिला स्पेशल टीम की अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई।@IgpAjmer@PoliceRajasthan #TonkPolice pic.twitter.com/CKgwrpkkYm
— Tonk Police Rajasthan (@TonkPolice_) December 31, 2025
टोंक पुलिस ने दी जानकारी
टोंक पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी है, जिसमें बताया, आज कार सवार बूंदी के रहने वाले दोनों आरोपी बूंदी से टोंक विस्फोटक सामग्री की सप्लाई देने के लिए आ रहे थे, DST टीम को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर बरौनी थाना इलाके में DST द्वारा मारुति सियाज गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट 150 किलो जो कि यूरिया खाद के कट्टों में छुपा कर रखा था, इसके अलावा 200 DANGER EXPLOSIVE CARTAGE सेफ्टी फ्यूज वायर के 06 बंडल, जिसमें एक बंडल में करीब 183 मीटर वायर कुल 1100 मीटर वायर जप्त किए गए.”
कार सवार 2 आरोपी गिरफ्तार
टोंक DSP मृत्युंजय मिश्रा ने कहा, “एक बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें एक गाड़ी से विस्फोटक जब्त किया गया है और यह विस्फोटक 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट था जो यूरिया के कट्टों में छिपा कर रखा गया था. 2 आरोपियों (सुरेंद्र और सुरेंद्र मोची) को गिरफ्तार किया गया है. मामले में हर पहलुओं पर आगे की जांच की जा रही है.” फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर इतनी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट कहां से आया और इसमें कौन-कौन शामिल हैं.