“मुंह में तेजाब डालकर राख कर दूंगा…”, TMC नेता ने BJP विधायक को दी धमकी
टीएमससी नेता ने बीजेपी विधायक को धमकाया!
Abdur Rahim Bakshi On Shankar Ghosh: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर तनाव का माहौल है. मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने बीजेपी विधायक शंकर घोष को खुलेआम धमकी दी है. शनिवार को एक सभा में बख्शी का गुस्सा फूट पड़ा, जब उन्होंने बिना नाम लिए शंकर घोष पर निशाना साधा. बात इतनी बढ़ गई कि बख्शी ने कहा, “अगर मैंने दोबारा ऐसी बात सुनी, तो तेरे मुंह में तेजाब डालकर राख कर दूंगा.”
क्या है पूरा मामला?
मालदा में आयोजित सभा का मकसद था दूसरे राज्यों में बंगाली मजदूरों पर हो रहे कथित अत्याचारों का विरोध करना. लेकिन बख्शी का भाषण विवादों आ गया. दरअसल, बख्शी ने गुस्से में कहा, “जो शख्स बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख मजदूर बंगाली नहीं, बल्कि रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं, उसे मैं चुप नहीं रहने दूंगा. ये पश्चिम बंगाल है, यहां हम बंगाली तुम्हें बोलने की जगह नहीं देंगे.”
इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों से बीजेपी के झंडे फाड़ने और पार्टी का बहिष्कार करने की अपील भी की. बख्शी का ये तेवर कोई नया नहीं है. कुछ साल पहले भी उन्होंने बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस नेताओं के ‘हाथ-पैर काटने’ की धमकी दी थी. लेकिन इस बार की धमकी ने सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया है.
बीजेपी ने दिया करारा जवाब
मालदा उत्तर के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू ने कहा, “टीएमसी को आने वाले चुनावों में हार का डर सता रहा है. इसलिए वो ऐसी धमकियां दे रहे हैं.” खगेन ने कहा कि मालदा में ऐसी बयानबाजी अब आम हो गई है. बीजेपी ने मालदा में विरोध प्रदर्शन भी किया है.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसके समर्थन में वोट करेगी AIMIM? ओवैसी ने कर दिया ऐलान
ममता की चेतावनी भी बेअसर?
खास बात ये है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में अपने नेताओं को भड़काऊ और अपमानजनक बयानों से बचने की सख्त हिदायत दी थी. ममता ने कहा था कि ऐसी बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है. लेकिन बख्शी का ताजा बयान उनकी चेतावनी को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है.
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल की राजनीति में बीजेपी और टीएमसी के बीच तल्खी कोई नई बात नहीं है. लेकिन बख्शी की धमकी ने सियासत को गर्म कर दिया है. बीजेपी इसे टीएमसी की “गुंडागर्दी” बता रही है, जबकि टीएमसी का कहना है कि बीजेपी बंगाली अस्मिता को ठेस पहुंचा रही है.