अबू आजमी का ‘औरंगजेब’ प्रेम, सपा नेता पर भड़के CM Yogi, बोले- कमबख्त को यूपी भेजो
सीएम योगी आदित्यनाथ
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. ये पूरा हंगामा तब हुआ जब सपा नेता अबू आजमी ने औरंगजेब को महान बताया. अब हर तरफ अबू आजमी की किरकिरी हो रही है.
सीएम योगी ने बिना अबू आजमी का नाम लिए सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “उस कमबख्त को पार्टी से निकाल दो, नहीं तो यूपी भेज दो, यहां हम उसका इलाज करेंगे. यूपी में ऐसे लोगों का इलाज ठीक से किया जाता है.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा अब भारत की सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान नहीं करती. उन्होंने समाजवादी पार्टी को यह याद दिलाया कि उनके आदर्श डॉ. राममनोहर लोहिया थे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति के प्रतीक भगवान राम, कृष्ण और शंकर को आदर्श माना था. लेकिन आज सपा औरंगजेब जैसे शख्स को आदर्श मानने लगी है.
योगी ने औरंगजेब के पिता शाहजहां का उदाहरण भी दिया, जिन्होंने अपनी औलाद के बारे में लिखा था, “ऐसी औलाद किसी को न मिले.” योगी ने कहा कि औरंगजेब भारत के धर्म और संस्कृति पर हमला करने वाला था और भारत का इस्लामीकरण करना चाहता था. फिर भी, किसी सभ्य व्यक्ति ने अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखा.
कुंभ पर भी बोले सीएम योगी
वहीं, जब बात महाकुंभ की आई, तो सीएम योगी ने कहा कि ये साल खास है और हम सब इस ऐतिहासिक पल के गवाह हैं. महाकुंभ ने दुनिया को आकर्षित किया और लोगों की भावनाएं इस आयोजन से जुड़ी हुई हैं.
सीएम योगी ने यह भी कहा कि कुंभ पर विवाद करने वाले नेता सिर्फ अनर्गल बातें कर रहे थे, जबकि हम चुपचाप अपना काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि जो मुझे जिस रूप में याद करता है, मैं उसी रूप में प्रकट होता हूं. यह पहला कुंभ है जिसे दुनिया भर के मीडिया ने सराहा.”
तो बस, अबू आजमी का बयान और सीएम योगी का जवाब, दोनों ही सियासी गर्मी का कारण बन गए हैं.
औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंसे आजमी
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. औरंगजेब से जुड़ी टिप्पणी मामले में उन्हें विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन में उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया. सदन ने प्रस्ताव को पारित कर दिया. हालांकि, अब अबू आजमी ने कहा कि मैं स्पीकर से पूछता हूं कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया.
वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के की शिकायत पर पड़ोसी ठाणे में पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के प्रयास के आरोप में आजमी के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की थी. इस बीच उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर आजमी पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही करार दिया था.
यह भी पढ़ें: उस दिन CM मान के साथ मीटिंग में क्या हुआ था? ऐसे ही नहीं चंडीगढ़ पर ‘चढ़ाई’ करने निकल पड़े किसान!
आजमी ने ऐसा क्या कहा?
बता दें कि अबू आजमी ने मुंबई में छावा फिल्म को लेकर कहा था, “सारा गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए. औरंगजेब क्रूर नहीं था. मैंने औरंगजेब के बारे में जितना पढ़ा है, उसने कभी भी जनता का पैसा अपने लिए नहीं लिया, उसका शासन बर्मा तक फैला हुआ था, उस समय देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था.” इतना ही नहीं, अबू आजमी ने आगे कहा था कि मुझे लगता है कि वह एक महान प्रशासक थे, उसकी सेना में कई हिंदू कमांडर थे.