Delhi-NCR में हवा हुई जहरीली, AQI 400 पार, जानें दिल्ली के प्रमुख जगहों का हाल

Delhi AQI Today: दिल्ली में AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर स्थिति में आता है. यहां जानें दिल्ली के प्रमुख जगहों का हाल क्या है?
Delhi AQI today

दिल्ली में AQI लेवल 400 पार.

Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को सीपीसीबी के अनुसार अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. दिल्ली के प्रमुख स्थानों का AQI लेवल क्या है? आइए जानते हैं।

दिल्ली के मौसम में इन दिनों लगातार भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट और हल्के कोहरे की शुरुआत के साथ, कड़ाके की सर्दी भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से ठंड के साथ ही दिल्ली के लोग वायु प्रदूषण से भी जूझते नजर आ रहे हैं. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 6 दिनों तक लगभग यही स्थिति बनी रह सकती है.

दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर क्या है AQI लेवल?

सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के कई इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गए हैं. आनंद विहार और अक्षरधाम में प्रदूषण का सबसे गंभीर स्तर दर्ज किया गया, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया. जो स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर डालता है. आनंद विहार के अलावा यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण अशोक विहार (385), बवाना (382), द्वारका (367), आईटीओ (365), जहांगीरपुरी (385) और दिलशाद गार्डन (363) में दर्ज किया गया. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (356), इंडिया गेट (319), लोधी रोड (325) और आईजीआई हवाई अड्डे (316) में भी ‘बहुत खराब’ की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः दिखने लगा टकराव! ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ नारा लगाते RJD समर्थकों ने तेज प्रताप को खदेड़ा

क्लाउड सीडिंग भी रही फेल

दिल्ली सरकार ने बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए क्लाउड सीडिंग से कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास किया लेकिन वह भी असफल रहा. रिपोर्ट के अनुसार दीवाली बाद वायु प्रदूषण में काफी तेजी आई है.

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में यहां कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कोहरे की चादर छाए रहने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे के मौसम की अगर बात की जाए तो यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो औसत मौसम के हिसाब से लगभग 4.6 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें