जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों पर भड़कीं एक्ट्रेस माही विज, कहा- कानूनी कार्रवाई करेंगे

Jay Bhanushali Mahhi Vij Divorce: जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज के तलाक की अपवाहों को लेकर माही ने कहा कि ऐसा करने वालों पर लीगल एक्शन लेंगे.
Mahhi Vij and jai Bhanushali

एक्ट्रेस माही विज के साथ पति जय भानुशाली

एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के बीच काफी समय से तलाक की अफवाहें चल रही थी. इसी बीच उन्होंने खुलकर प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद अफवाहों पर विराम लग गया. इतना ही नहीं उन्होंने अफवाह फैलानें वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है.

बाद दें, माही विज और जय भानुशाली को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय से तलाक की चर्चाएं चल रही थी. कई बार तो दावा भी किया गया कि दोनों का 14-15 साल का रिश्ता टूट गया. इतना ही नहीं कागज पर साइन करने और बच्चों की कस्टडी तय करने को लेकर को लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया. जब सोशल मीडिया पर इसकी बहार आ गई तो उन्हें खुद ही सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी.

सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

माही विज ने इंस्टाग्राम पर वायरल तलाक की एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि झूठी खबरें बिल्कुल भी पोस्ट न करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी. फिर क्या, सोशल मीडिया पर दावा करने वालों को बड़ा झटका मिल गया.

ये भी पढ़ें: मुश्किल में सिंगर अदनान सामी, कार्यक्रम रद्द होने के बाद टीम ने नहीं लौटाए 17.62 लाख! कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

क्या था दावा?

सोशल मीडिया पर दावा करने वाले ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘क्या सब खत्म हो गया है? शादी के 14 साल बाद माही विज और जय भानुशाली तलाक ले रहे हैं। सोर्स ने कंफर्म किया है कि डिवोर्स पेपर साइन हो चुके हैं और जुलाई-अगस्त के बीच सबकुछ फाइनल भी हो गया है।’

2011 में हुई थी शादी

हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देकर सबकी बोलती बंद करा दी है। फिर भी लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि अगर इनका तलाक नहीं हो रहा है तो ये साथ नजर क्यों नहीं आते? बता दें, माही और भानुशाली ने 2011 में शादी की थी. 2019 में IVF के जरिए मां बनी थीं। 2017 में उन्होंने 2 और बच्चों को गोद लिया था।

ज़रूर पढ़ें