‘आंख दिखाओगे तो निकाल लेंगे, उंगली दिखाओगे तो काट देंगे’, AIMIM उम्मीदवार ने भरे मंच से तेजस्वी यादव को दी धमकी

AIMIM candidate statement: तेजस्वी यादव को किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा में जनसभा के दौरान मंच से AIMIM प्रत्याथी ने उंगली काटने, आंख फोड़ने और जुबान काटने तक की धमकी दे डाली.
AIMIM candidate threatens Tejashwi Yadav on stage during Bihar election rally

AIMIM प्रत्याशी ने तेजस्वी यादव को दी धमकी.

AIMIM Candidate Threat: बिहार में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों को उतारकर पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी बीच सोमवार को किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में AIMIM उम्मीदवार ने महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को धमकी दे डाली. जिसके बाद अब आरजेडी और AIMIM के बीच विवाद गहरा गया है. इस दौरान मंच पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद रहे.

दरअसल, सोमवार को बहादुरगंज विधानसभा के लोचा हाट में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा आयोजित की गई थी. जिसमें AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने तेजस्वी यादव की उंगली काटने से लेकर आंख फोड़ने और जुबान काटने तक की धमकी दे डाली. जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया.

ओवैसी को बताया 30 करोड़ मुसलमानों की आवाज

सभा के दौरान भाषण देते हुए AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने कहा “लालू का बेटा, चारा चोर का बेटा, तेजस्वी ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी चरमपंथी है. क्या नाम है तुम्हारा तेजस्वी शायद तुम भूल गए. तुम्हारा बाप मुख्यमंत्री था उस समय नरसंहार हुआ करता था बिहार में. बिहार को तुम जंगलराज बना दिया था. लालू राज में चारा चोर का बेटा जबान में लगाम लगाकर बोलो, असदुद्दीन साहब आज सिर्फ बहादुरगंज का नेता नहीं है, किशनगंज का नेता नहीं है, बिहार का नेता नहीं है, हैदराबाद का नेता नहीं है बल्कि 30 करोड़ मुसलमानों की आवाज बना हुआ है.”

तेजस्वी से पूछा चरमपंथी का मतलब

इतना ही नहीं उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर आंख से देखोगे तो आंख निकाल लेंगे, उंगली दिखाओगे तो उंगली काट देंगे, जुबान संभालकर नहीं बोलोगे तो जुबान काट देंगे तेजस्वी तुम्हारा, तुम क्या समझते हो चरमपंथी हैं. चरमपंथी तू किसको बोलता है. तुम नौवीं फैल हो. पढ़ा-लिखा तो हो नहीं कि तुमको चरमपंथी का मतलब पता हो, चरमपंथी का मतलब होता है आतंकवादी, उग्रवादी. ऐ मुसलमान भाइयों तुम्हारे नेता को चरमपंथी और आतंकवादी बोला गया है. अगर अपने हक की बात करे तो चरमपंथी है.

ये भी पढ़ेंः दुलारचंद यादव की हत्या, फिर अनंत सिंह की गिरफ्तारी…अब इस IPS को मोकामा की कमान, जानें कौन हैं अपराजित लोहान?

दरअसल, तेजस्वी यादव ने राजद और महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चरमपंथी कहा था. जिसका पलटवार करते हुए AIMIM के बहादुरगंज प्रत्याशी ने तेजस्वी को धमकी दे डाली. अब इसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

ज़रूर पढ़ें