एयर इंडिया के विमान में फिर तकनीकी खराबी! दिल्ली आ रही फ्लाइट वापस हॉन्गकॉन्ग लौटी; कल भी रिटर्न हुई थी बोइंग की उड़ान
File Photo
Air India Flight Returned Back: बोइंग ड्रीम लाइनर के विमान में लगातार शिकायतें देखने को मिल रही है. सोमवार को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को वापस हॉन्गकॉन्ग लौटना पड़ा. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की फ्लाइट (AI315) ने अपने निर्धारित समय से हॉन्गकॉन्ग से उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने फ्लाइट को तुरंत रिटर्न कर लिया. हालांकि विमान सवार सभी यात्री पूरी तरीके से सुरक्षित हैं. बोइंग ड्रीम लाइनर की टीम विमान का निरीक्षण कर रही है.
रविवार को भी 2 फ्लाइट हुई थीं रिटर्न
रविवार को भी भारत आ रहे बोइंग के 2 ड्रीमलाइनर प्लेन को वापस लौटना पड़ा था. इनमें से एक विमान लंदन से चेन्नई और दूसरी जर्मनी से हैदराबाद आ रही थी. हालांकि लुफ्थांसा एयरलाइन (जर्मनी) के विमान 787-9 ड्रीमलाइनर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके कारण फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा था.
रविवार को चेन्नई आने वाला ब्रिटिश एयरवेज का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच उड़ान से ही वापस लंदन लौट गया था. ये विमान लंदन से उड़ाने भरने के 2 घंटे बाद वापस हुआ था.
अहमदाबाद में प्लेन हादसे ने झकझोर दिया
बोइंग के ड्रीमलाइनर प्लेन में ऐसे समय में तकनीकी खराबी देखने को मिल रही है, जब कुछ दिन पहले ही बोइंग के ड्रीमलाइनर 787-8 क्रैश होने से अहमदाबाद में प्लेन हादसा हो गया. गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है.
फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. एक व्यक्ति को छोड़कर विमान सवार सभी लोगों की मौत हो गई. विमान हादसे में रमेश विश्वास कुमार नाम का एक मात्र व्यक्ति जिंदा बचा था.