UP: मर चुकी गर्लफ्रेंड से युवक ने की शादी, अर्थी पर प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर, मंत्रोच्चार के बीच सबका रो-रोकर बुरा हाल

UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक लव स्टोरी ने सभी का दिल दुखा दिया. यहां एक युवक ने मर चुकी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की. गर्लफ्रेंड का शव अर्थी पर पड़ा था और युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. इसक बीच पंडित ने उदास मन से मंत्र पढ़कर शादी को संपन्न कराया. पंडित मंत्र पढ़ रहा था और सभी की आंखों में आंसू थे.
In Maharajganj, Uttar Pradesh, a young man married his dead girlfriend.

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में युवक ने अपनी मर चुकी गर्लफ्रेंड से शादी की.

UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक लव स्टोरी ने सभी का दिल दुखा दिया. यहां एक युवक ने मर चुकी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की. गर्लफ्रेंड का शव अर्थी पर पड़ा था और युवक ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. इसक बीच पंडित ने उदास मन से मंत्र पढ़कर शादी को संपन्न कराया. पंडित मंत्र पढ़ रहा था और सभी की आंखों में आंसू थे.

घर में शादी की तैयारी चल रही थी और युवती ने फांसी लगा ली

पूरा मामला निचलौल थाना क्षेत्र का है. यहां सन्नी नाम का एक युवक किराए के मकान में रहता था और एक दुकान चलाता था. सन्नी को अपने मकान मालिक की बेटी प्रियंका से प्यार हो गया. जब बात आगे बढ़ी तो प्रियंका के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. हालांकि दोनों ने मिलकर परिवार वालों को शादी के लिए मना लिया. इसके बाद दोनों के घर वाले शादी की तैयारी करने लगे. लेकिन इस बीच अचानक प्रियंका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जैसे ही ये बाद सन्नी को पता चली वो बदहवास हालत में प्रियंका के घर पहुंच गया और फूट-फूटकर रोने लगा. सन्नी ने कहा, ‘हमने साथ में गृहस्थी बसाने का सपना देखा था, प्रियंका ये तुमने क्या कर दिया. प्रियंका मैंने तुमसे वादा किया था कि तुम्हे अपनी दुल्हन बनाऊंगा. हम दोनों मिलकर अपनी दुनिया तो नहीं बना सके लेकिन तुम्हारी अर्थी सुहागन के रूप में ही उठेगी.’

घरवालों की रजामंदी के बाद अर्थी पर पड़ी प्रेमिका से शादी की

प्रियंका की मौत के बाद सन्नी ने प्रियंका के घरवालों से कहा कि मैं प्रियंका से अभी शादी करना चाहता हूं. इसके बाद रोते-बिलखते परिजनों की रजामंदी के बाद पंडित बुलाकर शादी करवाई गई. ये एक ऐसी शादी थी जहां मंगलगीत और खुशी की जगह मातम पसरा था. एक तरफ शादी के मंत्र पढ़े जा रहे थे और दूसरी तरफ हर आदमी की आंखों से आंसू बह रहा था.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की हत्या से पहले का वीडियो हुआ वायरल, शिलांग में ट्रेकिंग के दौरान टूरिस्ट के कैमरे में कैद हुए राजा-सोनम

ज़रूर पढ़ें