दिल्ली में बद से बदतर हुई हवा, फिर AQI 400 पार, अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
दिल्ली में फिर AQI 400 पार
Delhi AQI Today: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में वायु प्रदूषण को लेकर हल्की सी राहत मिलने की उम्मीद जगी लेकिन एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार हो गया है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है. शनिवार की सुबह से ही धुंध और कोहरे छाए हुए हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गाजीपुर इलाके का AQI 435 दर्ज किया गया है, जो आज सबसे अधिक है.
बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. जिन लोगों को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, उनको और सावधानी रखने की जरूरत है. CPCB ने रविवार और सोमवार को भी राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है.
#WATCH | Delhi | Visuals around Ghazipur area this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 435, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/2x1IUbI8v3
आनंद विहार में 434 AQI दर्ज
दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. आसमान में स्मॉग की चादर दिखाई दी. विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. यह हाल सिर्फ दिल्ली के एक इलाके में नहीं बल्कि कई इलाकों में है. आज सुबह करीब 7 बजे एम्स के आसपास के इलाकों में दृश्यता काफी कम रही. स्मॉग की परत छाई रही. यही हाल आनंद विहार में भी रहा. आनंद विहार का एक्यूआई 434 दर्ज किया गया है. जो आज दिल्ली में सबसे ज्यादा एक्यूआई में दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ेंः भारत पर लगाया गया 50% अमेरिकी टैरिफ खत्म होगा? US संसद में उठी आवाज
कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
इसके अलावा आईटीओ क्षेत्र में एक्यूआई 417, अक्षरधाम क्षेत्र के आसपास एक्यूआई 419, संसद मार्ग क्षेत्र में 356 एक्यूआई दर्ज किया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है. अभी कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने अपील की है कि जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें, चेहरे को मॉस्क से ढके रहें, ताकि कुछ हद तक इसके प्रभाव से बचा जा सके.