“RSS में नीचे से ऊपर तक रं*वों की फौज”, कांग्रेस नेता अजय राय के बिगड़े बोल

Ajay Rai Congress: यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने देशवासियों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी. भागवत का कहना था कि जनसंख्या संतुलन के लिए यह जरूरी है. लेकिन अजय राय को यह बात रास नहीं आई.
Ajay Rai on RSS

अजय राय का विवादित बयान!

Ajay Rai on RSS: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हंगामा मच गया है. दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके प्रमुख मोहन भागवत पर तीखा हमला बोला है. वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय राय ने RSS को लेकर ऐसा बयान दे डाला कि सियासी गलियारों में भूचाल आ गया. उन्होंने कहा, “RSS में नीचे से ऊपर तक रं*वों की फौज भरी पड़ी है.” बस, फिर क्या था? यह बयान आग की तरह फैल गया और बीजेपी ने तुरंत पलटवार कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने देशवासियों को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी. भागवत का कहना था कि जनसंख्या संतुलन के लिए यह जरूरी है. लेकिन अजय राय को यह बात रास नहीं आई. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पहले RSS वाले खुद शादी तो करें, फिर दूसरों को नसीहत दें.” राय यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि मोहन भागवत को RSS कार्यकर्ताओं के लिए शादी अनिवार्य करने का नियम बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ‘अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए…’, ममता की सांसद ने पार की सारी हदें

बिहार में भी बवाल, सियासत गर्म

यह विवाद तब और गहरा गया, जब बिहार में भी कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया. बीजेपी समर्थकों ने पटना में कांग्रेस कार्यालय पर हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की. ऐसे में अजय राय का यह ताजा बयान सियासी माहौल को और गरमा रहा है, खासकर जब बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. अजय राय के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है.

ज़रूर पढ़ें