“इतनी हिम्मत कैसे हुई…?”, जब एक महिला IPS ऑफिसर को ‘पावर’ दिखाने लगे महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार

सूत्रों के मुताबिक, अंजना कृष्णा के इस कदम से कुछ NCP कार्यकर्ता परेशान हो गए और उन्होंने सीधे अजित पवार को फोन मिला दिया. फोन पर पवार ने अधिकारी से कहा, "सुनो, मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं और आपको आदेश देता हूं कि वो रुकवाओ."
Ajit Pawar Viral Video

महिला आईपीएस पर भड़के अजित पवार!

Ajit Pawar Viral Video: महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बार विवाद के केंद्र में हैं राज्य के उप मुख्यमंत्री और NCP के कद्दावर नेता अजित पवार. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक युवा महिला IPS ऑफिसर अंजना कृष्णा से फोन पर तीखी बहस करते हुए दिख रहे हैं.

सोलापुर के कुर्डू गांव का है मामला

यह पूरा मामला सोलापुर के कुर्डू गांव का है. दरअसल, यहां गैर-कानूनी तरीके से ‘मुर्रम’ मिट्टी का खनन किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर IPS अधिकारी अंजना कृष्णा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने खुदाई का काम रुकवा दिया. बस, यहीं से विवाद शुरू हो गया.

सूत्रों के मुताबिक, अंजना कृष्णा के इस कदम से कुछ NCP कार्यकर्ता परेशान हो गए और उन्होंने सीधे अजित पवार को फोन मिला दिया. फोन पर पवार ने अधिकारी से कहा, “सुनो, मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं और आपको आदेश देता हूं कि वो रुकवाओ.”

यह भी पढ़ें: बीड़ी, बिहार और बवाल…केरल यूनिट के बयान पर घिर गई कांग्रेस, NDA नेताओं ने जमकर लताड़ा

मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा- अजित पवार

जब अंजना ने उनकी आवाज नहीं पहचानी और उन्हें अपने मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा, तो अजित पवार भड़क उठे. उन्होंने गुस्से में कहा, “मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा…इतनी हिम्मत कैसे हुई?” इसके बाद उन्होंने अधिकारी को वीडियो कॉल करके अपना चेहरा भी दिखाया.

इस घटना के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. विपक्ष ने अजित पवार के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि, NCP के नेताओं ने इसे एक गलतफहमी बताया है. NCP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सफाई देते हुए कहा कि अजित पवार का इरादा अवैध काम करवाना नहीं था, बल्कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अजित दादा हमेशा से ही अपनी सीधी बात के लिए जाने जाते हैं और वह किसी भी गैर-कानूनी काम का समर्थन नहीं करते.

ज़रूर पढ़ें