Ajit Pawar Net Worth: करोड़ों का घर, सोना-चांदी और गाड़ियां…जानें कितनी संपत्ति छोड़ गए अजित पवार
कितनी संपत्ति छोड़ गए अजित पवार
Ajit Pawar Net Worth: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है. 28 जनवरी 2026 को बारामती एयरपोर्ट परअजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में उनके साथ चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई है. NCP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की गिनती महाराष्ट्र के सबसे अमीर नेताओं में होती है. साल 2024 में अजित पवार द्वारा भरे गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपए थी. उनके पास करोड़ों का घर-जमीन, सोना-चांदी, गाड़ियां और 1 करोड़ की LIC पॉलिसी थी. जानिए जाते-जाते अजित पवार कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं-
कितनी संपत्ति छोड़ गए अजित पवार?
- 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी हलफनामे में अजित पवार ने अपनी कुल नेट वर्थ करीब 124 करोड़ रुपए बताई थी.
- इस हलफनामे के मुताबिक उनकी चल संपत्ति 8.22 करोड़ रुपए से ज्यादा की है.
- वहीं, उनकी अचल संपत्ति 7.15 करोड़ रुपए की है.
- अजित पवार के परिवार के पास उस समय कुल 14.12 लाख रुपए कैश थे.
- वहीं, अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में 6.81 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा थे.
- 55 लाख रुपए से ज्यादा अलग-अलग कंपनियों में शेयर.
- 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की LIC पॉलिसी.
- उनके पास दो कार- एक टोयोटा कैमरी और एक होंडा CRV है.
- इसके अलावा एक ट्रैक्टर और 3 ट्रेलर भी हैं.
- अजित पवार के पास कुल 21.50 KG की चांदी की मूर्तियां थीं.
- 20 KG से ज्यादा के चांदी से बने तोहफे.
- वहीं, उनकी पत्नी के पास 35 लाख से ज्यादा के चांदी के बर्तन, 1 किलो से ज्यादा गोल्ड और 28 carat का एक हीरा था.
- अजित पवार के पास करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कृषि योग्य और गैर-कृषि योग्य भूमि है.
- इसके अलावा अजित पवार और उनकी पत्नी के पास 11 करोड़ से ज्यादा कीमत की कमर्शियल बिल्डिंग है.
- साथ ही दोनों के पास 35 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली रेजिडेंशियल बिल्डिंग के मालिक भी थे.
5 साल में बढ़ी अजित पवार की संपत्ति
2024 विधानसभा चुनाव के दौरान अजित पवार द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक बीते 5 साल में अजित पवार की संपत्ति बढ़ी थी. 2019 की तुलना में उनकी अचल संपत्ति में करीब 10 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था. वहीं, इस हलफनामे में उनके ऊपर 21.39 करोड़ रुपए की देनदारी भी बताई गई थी. बता दें कि 2019 में अजित पवार ने अपने शपथ पत्र में 37 करोड़ 15 लाख 70 हजार 29 रुपए की अचल संपत्ति और 8 करोड़ 22 लाख 60 हजार 680 रुपए की चल संपत्ति होने की बात बताई थी.