“PoK की तरफ देखा तो चीन से…”, पहलगाम आतंकी हमले पर ये क्या बोल गए अखिलेश?
अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे सुरक्षा चूक और खुफिया विफलता का नतीजा बताया और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की.
पाक और चीन से दोहरी चुनौती- अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा, “हमारी सेना को सीमा पर मजबूती चाहिए. हमें पाकिस्तान और चीन, दोनों से दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. अगर हम PoK की तरफ देखेंगे, तो हमें चीन से भिड़ना पड़ेगा.” उन्होंने सरकार से इस हमले पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया, साथ ही जोर देकर कहा कि सपा हर कदम पर सरकार के साथ है.
आतंकवादी हमारे घर में कैसे घुसे- अखिलेश यादव
सपा चीफ ने पूछा, “सवाल ये नहीं कि मैं किसके घर जा रहा हूं, सवाल ये है कि हमारे घर में आतंकवादी कैसे घुसे?” उन्होंने आरोप लगाया कि शहीदों के परिजन सरकार और उसके नेताओं पर गुस्सा जता रहे हैं, क्योंकि डेढ़ घंटे तक मृतकों की सुध लेने कोई नहीं आया, न ही घायलों को अस्पताल में देखने कोई पहुंचा.”
10 करोड़ मुआवजे और नौकरी की मांग
अखिलेश ने पीड़ित परिवारों के लिए 10 करोड़ रुपये के मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की. उन्होंने कहा, “हम विश्व गुरु बनने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हमारे लोग सुरक्षित नहीं.” साथ ही, उन्होंने सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि सपा ‘जल बंदी’ जैसे किसी भी कदम का समर्थन करेगी.
“करणी सेना जाए कश्मीर, करवाए चुनाव”
अखिलेश ने करणी सेना पर निशाना साधते हुए कहा, “कश्मीर में 24 सीटें खाली हैं. ये जो सेना यहां घूम रही है, वो वहां जाए और चुनाव करवाए.” उन्होंने ऐतिहासिक मुद्दों पर भी खुली बहस की चुनौती दी, खासकर राणा सांगा के मुद्दे पर.
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष चुनाव में देरी पर देरी! अभी कुर्सी पर टिके रहेंगे नड्डा, आलाकमान ने इस वजह से लिया फैसला
“सेक्युलर देश को कम्युनल बना दिया”
सपा नेता ने केंद्र सरकार पर सेक्युलर और सोशलिस्ट मूल्यों को कमजोर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जो लोग सेक्युलर और सोशलिस्ट देश बनाना चाहते थे, वो अब कम्युनल हो गए. सरकार अंग्रेजों के बनाए फॉर्मूले पर चल रही है.”
सेना का एक्शन जारी
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन तेज हो गया है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है. अखिलेश ने इस हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी बताते हुए सरकार से तुरंत कदम उठाने की अपील की.