अखिलेश यादव ने संसद में कांग्रेस को लपेटा, मनीष तिवारी के ठहाके नहीं रुक रहे थे, जानें पूरा मामला
अखिलेश यादव ने संसद में भाजपा के साथ ही कांग्रेस को भी लपेटा.
Parliament debate Akhilesh Yadav: संसद में शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है. लोकसभा में अखिलेश यादव चुनाव सुधार पर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने भाजपा के साथ ही कांग्रेस के भी मजे ले लिए. यह सुनकर वहां पर बैठे कई सांसदों ने अखिलेश की बात पर ठहाके लगाए. इस दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के ठहाके ही नहीं रुक रहे थे. यहां जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा?
लोकसभा में चुनाव सुधार में बहस के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी के रामपुर विधानसभा उपचुनाव का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन, जिस दिन वोट पड़ रहा था. उस दिन हमलोगों ने देखा कि किस तरह से पुलिस और प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि कोई वोटर घर से नहीं निकले. रामपुर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
चुनाव में सबको बराबर स्पेस मिलना चाहिए
अखिलेश ने कहा, “इलेक्शन के समय पर सभी को बराबर का स्पेस मिलना चाहिए. सोशल मीडिया पर दूसरे की इमेज बनाने के बजाय खराब करने पर पैसा खर्च किया जा रहा है और भाजपा इस पर करोड़ों रूपया खर्च कर रही है.” इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जैसी क्षेत्रीय पार्टियों पर भी ध्यान दें.
ये भी पढ़ेंः वंदे मातरम् पर राज्यसभा में तीखी बहस, अमित शाह ने कांग्रेस को लपेटा, खड़गे बोले- नेहरू को क्यों करते हैं टारगेट?
अखिलेश की बात सुन कांग्रेस सांसद ने लगाए ठहाके
इसके बाद अखिलेश यादव ने मजे लेते हुए भाजपा के साथ कांग्रेस को लपेटे में ले लिया. अखिलेश यादव ने कहा, “सबसे ज्यादा इलेक्टोरल बॉन्ड सत्ता में बैठे बीजेपी को मिले हैं उसके बाद कांग्रेस को, कांग्रेस भी हमारी ऐसी मित्र है. ये भी हमें कुछ बताते ही नहीं की चंदा कहां से आता है? इलेक्टोरल बॉन्ड खर्चा कैसे कम किया जाए इस पर भी बात होनी चीहिए.” अखिलेश यादव की यह बात सुनकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी काफी देर तक ठहाके लगाते रहे. उनकी हंसी ही नहीं रुक रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.