‘चीन का विरोध करने वाले आज स्वागत कर रहे…’, जिनपिंग की पार्टी के नेताओं के RSS ऑफिस पहुंचने पर अखिलेश का तंज

Akhilesh Yadav On RSS-BJP: चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से मुलाकात की थी. जिसके बाद विपक्ष ने तीखा हमला बोला.
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

Delhi: चीन में सत्तारूढ़ दल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के नेता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के ऑफिस पहुंचे थे. अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया कि बीजेपी और उसके साथी-संगी स्वदेशी करते-करते परदेशी हो गए क्या?

क्या बोले अखिलेश यादव?

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आज बात मुलाकात तक पहुंच गयी, इसका मतलब तैयारी कई सालों से चल रही थी, फिर ये बहिष्कार का ड्रामा क्या भाजपाई अपने समर्थकों की आंख में धूल झोंकने के लिए कर रहे थे? भाजपा के उन बेचारे समर्थकों के चेहरे आज कोई जाकर देखे जो चीनी सामान के बहिष्कार के लिए दरवाजे खटखटाते घूम रहे थे. बेचारे आज बहुत ठगा सा महसूस कर रहे हैं और आपस में व्हाट्सएप मैसेज करके कह रहे हैं, सुना तो था कि भाजपा किसी की सगी नहीं है पर हमको ही धोखा दे दिया, ये अच्छा नहीं किया. अब उनको अपने वैचारिक पूर्वजों की तरह भूमिगत होना पड़ेगा. ये समर्थक ‘रंगे सियार’ की उस कहानी को भूल गये थे, जिसका राज़ एक दिन पानी बरसने पर खुल जाता है.”

उन्होंने आगे लिखा, “सत्ता और उनके संगी-साथी स्वदेशी करते-करते परदेसी हो गये क्या? कहां चीन से आयात का विरोध कर रहे थे, यहां तो साक्षात स्वागत कर रहे हैं. लगता है भाजपा के वैचारिक उस्ताद पड़ोसी देश से एकदलीस व्यवस्था का मास्टर क्लास ले रहे हैं. मिलने वालों को मालूम है क्या कि वो भारत आकर जिससे मिल रहे हैं, उनका कागजों पर कोई अता-पता नहीं है, वो अनरजिस्टर्ड लोग हैं. उनका कहीं कोई पंजीयन नहीं है.”

ये भी पढ़ेंः कौन हैं इरफान सुल्तानी, जो बने खामेनेई के खिलाफ प्रोटेस्ट का चेहरा, अब ईरानी सरकार ने सुनाई फांसी की सजा

कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा

  • RSS औ बीजेपी नेताओं से मुलाकात को लेकर कांग्रेस ने भी तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि लाल आंख दिखाने वालों ने चीन के लिए लाल कारपेट बिछा दिया. कांग्रेस ने कहा कि अगर विपक्ष के नेताओं ने ऐसा किया होता तो बीजेपी वाले हाय तौबा करते.

RSS-BJP के नेताओं से की थी मुलाकात

  • बता दें, चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले से मुलाकात की थी. यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इससे पहले बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने भी मुलाकात की थी, जिसके बाद से विपक्ष हमलावर है.

ज़रूर पढ़ें