भड़काऊ VIDEO, जिहादी कंटेंट और ‘गजवा-ए-हिंद’ का खतरनाक खेल…ऐसे गिरफ्त में आई अल-कायदा की ‘मास्टरमाइंड’ शमा परवीन

ये आतंकी, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 'गजवा-ए-हिंद' नाम की एक खतरनाक विचारधारा फैला रहे थे. इनका मकसद था भारत में हिंसा फैलाना और युवाओं को भड़काकर आतंकवाद की राह पर धकेलना.
Al Qaeda Terror Module

महिला शमा परवीन

Al Qaeda Terror Module: कल्पना कीजिए, आपके फ़ोन में मौजूद कोई सामान्य सा इंस्टाग्राम अकाउंट, असल में भारत में खून-खराबा फैलाने की साजिश रच रहा हो. क्या आपको यकीन होगा? गुजरात ATS ने ऐसे ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाले आतंकी खेल का पर्दाफाश किया है, जिसके पीछे एक 30 साल की महिला शमा परवीन (Shama Parveen) निकली है. यह महिला कोई और नहीं, बल्कि अल-कायदा के एक खतरनाक मॉड्यूल की ‘मास्टरमाइंड’ थी, जो डिजिटल दुनिया का इस्तेमाल कर भारत में आतंक का जाल बुन रही थी.

बेंगलुरु से हुई ‘मास्टरमाइंड’ की गिरफ्तारी

गुजरात ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 साल की शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. यह वही महिला है, जो अल-कायदा की भारतीय इकाई AQIS (अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट) से जुड़े एक बड़े सोशल मीडिया मॉड्यूल को चला रही थी. इससे पहले भी ATS ने इसी मॉड्यूल के चार आतंकियों को पकड़ा था, लेकिन अब इस पूरे जाल की मुख्य कड़ी हाथ लगी है.

‘गजवा-ए-हिंद’ का खतरनाक खेल

ये आतंकी, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ‘गजवा-ए-हिंद’ नाम की एक खतरनाक विचारधारा फैला रहे थे. इनका मकसद था भारत में हिंसा फैलाना और युवाओं को भड़काकर आतंकवाद की राह पर धकेलना.

पाकिस्तान से जुड़े थे शमा परवीन के तार!

शमा परवीन के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज खंगाले गए, तो जो सामने आया वो और भी चौंकाने वाला था. उसके तार सीधे पाकिस्तान में AQIS के कई आतंकियों से जुड़े थे. ATS को पता चला कि शमा खासकर दक्षिण भारत में अपना बेस बना रही थी. वह सोशल मीडिया के ज़रिए लड़के-लड़कियों को रेडिकलाइज़्ड कर रही थी, यानी उनके दिमाग में ऐसी नफरत भर रही थी कि वे हिंसा के लिए तैयार हो जाएं.

यह भी पढ़ें: मौत से दो-दो हाथ! रूस में भूकंप से झूलते ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी करते रहे डॉक्टर, देखें VIDEO

एक खुफिया जानकारी से खुली पोल

इस पूरी जांच की शुरुआत 10 जून 2025 को हुई, जब गुजरात ATS के डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय को एक खुफिया जानकारी मिली. उन्हें बताया गया कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स से देश विरोधी और भड़काऊ बातें फैलाई जा रही हैं. इन अकाउंट्स पर AQIS का आतंकवादी कंटेंट, वीडियो और विचारधारा शेयर की जा रही थी. साफ था, इनका मकसद भारत के मुस्लिम युवाओं को भड़काना और लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देना था.

ATS ने देशभर में बिछाया जाल

इस खुफिया जानकारी के बाद गुजरात ATS ने तुरंत एक स्पेशल टीम बनाई. जांच में @sharyat_ya_shahadat, @f4rdeen_03, @_mujahideen1, @mujahideen.3, और @sefullah_muja_hid313 जैसे इंस्टाग्राम अकाउंट्स चलाने वालों की पहचान हुई.

ATS की चार टीमों को दिल्ली, नोएडा, मोडासा और अहमदाबाद भेजा गया. दिल्ली स्पेशल सेल, यूपी ATS और स्थानीय पुलिस की मदद से 21 और 22 जुलाई को इन चारों को दबोच लिया गया.

तलवार और जिहादी वीडियो!

जब फार्दीन शेख के पास से छानबीन की गई, तो AQIS से जुड़ा ‘जिहाद’ फैलाने वाला साहित्य और एक तलवार मिली. उसके मोबाइल में एक ऐसा वीडियो भी मिला, जिसमें वह तलवार लहराते हुए कह रहा था, “बस यही कमी थी, अब सब पूरा हो गया… अल्लाहू अकबर!”

इन सभी के मोबाइल और इंस्टाग्राम अकाउंट्स से भड़काऊ वीडियो, जिहादी कंटेंट, ‘गजवा-ए-हिंद’ से जुड़े संदेश, गैर-मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला कंटेंट और शरिया कानून के समर्थन में पोस्ट मिले हैं. ये सभी मिलकर AQIS की विचारधारा फैला रहे थे और युवाओं को उकसा रहे थे.

मोहम्मद फाईक के पाकिस्तानी इंस्टाग्राम अकाउंट्स @gujjar_sab.111 और M Salauddin Siddiqui 1360 से भी संपर्क सामने आया है.

अभी और भी खुलासे होंगे?

सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद ATS ने 25 और संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी है. कुल 62 अकाउंट्स से जुड़ा डेटा खंगाला जा रहा है. इन सभी के खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और IPC (भारतीय दंड संहिता) की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सभी को 14 दिन की पुलिस रिमांड भी मिल चुकी है और पूछताछ जारी है.

ज़रूर पढ़ें