‘पागल पंडित किसने कहा?’, अलंकार अग्निहोत्री ने पूछा, सस्पेंड किए जाने पर DM ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे

Bareilly News: सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को जब निलंबित कर दिया गया तो शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी उनसे फोन पर बात की.
Alankar Agnihotri Protest

इस्तीफा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम ऑफिस के बाहर दिया धरना.

Alankar Agnihotri Protest: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अलंकार ने सोमवार को जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उनको निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं. अलंकार ने इस्तीफे की वजह शंकराचार्य का अपमान और यूजीसी कानून का विरोध बताया. निलंबन के बाद जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक जिलाधिकारी उनके सवालों का जवाब नहीं देंगे, तब तक धरना चलता रहेगा. फिलहाल, अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है.

धरना प्रदर्शन से पहले क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट?

सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा, “मैंने कल ही अपना इस्तीफा जारी कर दिया है. कल जब सुनियोजित साजिश विफल हो गई. DM सर के ऑफिस में फोन पर किसी ने आपत्तिजनक वार्ता की वो मैंने सुन लिया था. मैंने अपने वकील को बताया की मुझे बंधक बनाने की बात हो रही है आप प्रेस को बता दें. तब आनन-फानन में मुझे जाने दिया गया. मुझे अन्य आरोप में सस्पेंड करने की सुनियोजित साजिश थी.” अलंकार अग्निहोत्री ने आगे कहा कि इस मामले में पीएम मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए. उन्हें इसकी जांच एसआईटी से करानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः इस्तीफा भेजने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को यूपी सरकार ने किया निलंबित, जांच के आदेश

शंकराचार्य ने फोन पर क्या कहा?

सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री को जब निलंबित कर दिया गया तो शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी उनसे फोन पर बात की. शंकराचार्य ने अलंकार अग्निहोत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपको धर्म के क्षेत्र में ऊंचा पद दिया जाएगा. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम चाहते हैं आपके जैसे लोग सनातन की सेवा में आगे आएं. शंकराचार्य ने अलंकार की काफी तारीफ की.

ज़रूर पढ़ें