लैंड क्रूजर, तीन लग्जरी SUV…अनंत सिंह के खिलाफ दर्ज हैं 28 केस, जानें मोकामा के ‘छोटे सरकार’ की नेटवर्थ
अनंत सिंह
Anant Singh Net Worth: बाहुबली अनंत सिंह अक्सर महंगी गाड़ियों में चलते देखे जाते हैं. उनके काफिले में भी दर्जनों गाड़ियां शामिल होती हैं. अनंत सिंह को सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि हाथी-घोड़ा का काफी शौक है और वे बीच-बीच में उसकी सवारी करते भी दिखाई देते हैं. इसके अलावा अनंत सिंह को हथियारों और गहनों का भी काफी शौक है. ऐसे में बाहुबली कहे जाने अनंत सिंह के पास कितनी संपति यह जानना जरूरी है.
बिहार में इन दिनों चुनाव हैं. चुनाव हो और बाहुबली मैदान में न हों ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलेगा. अनंत सिंह जिसे लोग प्यार से ‘छोटे सरकार’ कहते हैं. मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के उम्मीदवार हैं. उनके सामने भी बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी, जो आरजेडी की ओर से चुनावी मैदान में हैं. अनंत सिंह के ऊपर कुल 28 आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं.
100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक
‘छोटे सरकार’ जब भी चुनावी प्रचार के लिए या जनसभा को संबोधित करने के लिए जाते हैं तो उनके काफिले में लगभग 50 गाड़ियां शामिल होती हैं. गुरुवार को अनंत सिंह और जनसुराज प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई. यह घटना तब हुई जब अनंत सिंह चुनाव-प्रचार के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान वे लैंड क्रूजर में घूमते नजर आए, जो करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की आती है. हलफनामे के अनुसार ‘छोटे सरकार’ के परिवार के पास चल-अचल संपति मिलाकर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है. वहीं उनसे ज्यादा अमीर उनकी पत्नी नीलम देवी हैं.
अनंत सिंह से अमीर उनकी पत्नी
अनंत सिंह के पास करीब 26.66 करोड़ रुपए की चल और 11.22 करोड़ रुपए अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास चल संपत्ति 13.07 करोड़ और अचल संपत्ति 49.65 करोड़ रुपए है. यानी की दोनों की कुल प्रापर्टी करीब 100 करोड़ रुपए है. अगर लोन की बात की जाए तो अनंत पर 27.49 और पत्नी पर 23.51 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: दुलारचंद हत्याकांडः बाहुबली नेता अनंत सिंह समेत 5 पर दर्ज हुआ केस, मोकामा में तनाव
क्या-क्या है उनके पास?
अनंत सिंह के पास काफी सोना-चांदी है, दोनों पति -पत्नी गहनों के बड़े शौकीन हैं. उनके पास 150 ग्राम सोने के गहने हैं तो वहीं उनकी पत्नी के पास 701 ग्राम सोने के जेवर और 6.3 किलो चांदी के जेवर हैं. अनंत सिंह पशुओं के भी शौकीन हैं. उनके पास गाय, भैंस, हाथी-घोड़े भी हैं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 90 हजार रुपए है. इसके अलावा उनके पास 15 लाख रुपए नगदी, 3.23 करोड़ रुपए की तीन लग्जरी एसयूवी गाड़ियां हैं. वहीं पत्नी के पास 34.60 लाख रुपए नगद, तीन कारें हैं.
30 सालों से इस सीट पर अनंत परिवार का दबदबा
मोकामा विधानसभा सीट, जहां से अनंत सिंह जेडीयू के उम्मीदवार हैं. बाहुबली अनंत सिंह के विधानसभा पर इस बार चुनाव से पहले ही विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जनसुराज पार्टी के समर्थक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप अनंत सिंह समेत 5 लोगों पर लगा. वैसे तो मोकामा सीट पर करीब 30 सालों से अनंत सिंह परिवार का दबदबा है लेकिन गुरुवार को हुई इस हत्या के बाद चुनावी फिजा कुछ बदली-बदली नजर आ रही है. मोकामा की बागडोर किसके हाथ होगी यह परिणाम आने के बाद ही तय होगा, लेकिन हत्या के बाद मोकामा अब हॉट सीट बन गई है. जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.