एंट्री-एग्जिट का एक ही गेट, क्राउड मैनेजमेंट प्लानिंग नहीं…वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ ने ली 10 लोगों की जान

Venkateswara Temple Stampede : वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हो गई.
Venkateswara Temple Stampede Andhra Pradesh 9 Devotees Killed

आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत

Venkateswara Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. भगदड़ मचने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य अभियान जारी है.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है. मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं”

आंध्र प्रदेश सीएमओ ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी. श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती चली गई, जिससे अचानक भगदड़ मच गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. प्रदेश के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी घटना का जायजा लेने तुरंत मौके पर पर पहुंचे हैं. मंदिर के अधिकारियों से बात की गई. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

वेंकटेश्वर मंदिर की क्षमता केवल 2 से 3 हजार लोगों की है, लेकिन एकादशी का पर्व होने की वजह से अचानक भीड़ बढ़ गई. अनुमान है कि मंदिर में भगदड़ के समय करीब 25 हजार लोग मौजूद थे. इस दौरान मंदिर प्रशासन के पास भीड़ को नियंत्रित करने का कोई विशेष प्रावधान नहीं था. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा की है.

ज़रूर पढ़ें