‘मैं भड़ास निकालना चाहता हूं…’, इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर अनुपम खेर ने जताई नाराजगी, शेयर किया Video
अनुपम खेर ने फ्लाइट रद्द होने पर जताई नाराजगी
Anupam Kher Flight Cancelled: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि इन दिनों इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होना आम बात है. प्रतिदिन हजारों की तादात में फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. फिलहाल, अब स्थिति सामान्य होने के कगार पर है.
अनुपम खेर का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं. वे अपने बेबाक अंदाज को लेकर जाने जाते हैं. इतना ही नहीं वे देशभर में चल रहे तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखने से अनुपम पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में वे इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से खजुराहो जाना चाह रहे थे लेकिन उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई. जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है. इसको लेकर अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वे अपनी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर काफी नाराज हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी परेशानियों का जिक्र भी किया
अनुपम खेर बोले- मेरे दादाजी कहा करते थे..
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, फ्लाइट कैंसिल हो गई. मेरे दादाजी कहा करते थे, किसी समस्या से दो बार मत जूझो. एक बार उसके बारे में सोचकर, और एक बार उसे झेलकर. मुझे वाराणसी से खजुराहो के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी, जो कैंसिल हो गई. बहुत निराशा हुई. लेकिन मैंने सोचा कि चलो इसका पूरा फायदा उठाते हैं. तो आज कचौरी/चाट/गुलाब जामुन खाऊंगा और विश्वनाथ जी के मंदिर में प्रार्थना भी करूंगा. हर हर महादेव.”
ये भी पढ़ेंः दिल्ली जाने वाले सावधान! ‘दमघोंटू’ हवा ने उड़ाई सबकी नींद, सिंगापुर-UK समेत कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
वीडियो शेयर कर जताई नाराजगी
इसके अलावा वीडियो जारी कर बोले, “”मैं अक्सर किसी की शिकायत नहीं करता हूं. लेकिन इस बार मुझे कुछ कहना है. मैं अभी इंडिगो फ्लाइट से वाराणसी आया हूं और इसके बाद मेरी अगली फ्लाइट वाराणसी से हैदराबाद की थी. क्योंकि मुझे खजुराहो पहुंचना था, जहां फिल्म फेस्टिवल में मेरी मूवी तन्वी द ग्रेट की स्क्रीनिंग होनी है. लेकिन मेरी इंडिगो फ्लाइट कैंसिल हो गई है. मैं भड़ास निकालना चाहता हूं और बहुत कुछ कहना चाहता हूं, पर अब मेरी प्लानिंग में बदलाव हुआ है और मुझे वाराणसी में वक्त गुजारना पड़ेगा. मैं जानता हूं कि ये किसी के हाथ में नहीं होता और न ही ऐसा कोई जानबूझकर करता है. जब आप इस तरह की परिस्थिति में फंस जाते हैं तो परेशान न हों, बल्कि हालातों का मजा लें.”