‘ट्रंप को खुद नहीं पता कल क्या करेंगे…’ आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने US प्रेसिडेंट पर क्यों कसा तंज?
सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी
Army Chief Upendra Dwivedi on Trump: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप को खुद नहीं पता कल क्या करेंगे. वहीं पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि हमने अपना लक्ष्य हासिल किया और ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बता दिया कि भारत किसी निर्दोष को नुकसान नहीं पहुंचाता. हम सिर्फ आतंकवाद का जवाब देते हैं.
सेना प्रमुख ने रीवा के टीआरएस कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ” भविष्य की चुनौतियां आ रही हैं. ये चुनौतियां हैं अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता. आप और मैं, भविष्य के बारे में बिल्कुल अनभिज्ञ हैं. ट्रम्प आज क्या कर रहे हैं? मुझे लगता है कि ट्रम्प को भी नहीं पता कि वे कल क्या करने वाले हैं.
#WATCH | Rewa, Madhya Pradesh | Addressing an event at TRS College, Chief of the Army Staff, General Upendra Dwivedi says, "… Future challenges are coming. They're instability, uncertainty, complexity, and ambiguity… You and I are completely clueless about what the future… pic.twitter.com/qy8YRzH9RU
— ANI (@ANI) November 1, 2025
सेना प्रमुख ने आगे कहा कि चुनौतियां इतनी तेजी से आ रही हैं कि जब तक आप एक पुरानी चुनौती को समझने की कोशिश करते हैं, तब तक एक नई चुनौती सामने आ जाती है, और वही सुरक्षा चुनौतियां हमारी सेना के सामने हैं. चाहे वह सीमा पर हो, आतंकवाद पर हो, प्राकृतिक आपदाओं पर हो, या साइबर युद्ध पर हो. जो नई चीजें शुरू हुई हैं. अंतरिक्ष युद्ध, उपग्रह, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और सूचना युद्ध.
खबरों को लेकर दिए सुझाव
जिस तरह से अफवाहें फैलाई जाती हैं. जैसा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर में सुना, कराची पर हमला हुआ। ऐसी कई खबरें आईं, जो हमें भी खबर जैसी लगीं। ये कहां से आईं, किसने कीं? इन सभी चुनौतियों के दायरे में, आपको जमीन, आसमान, पानी और तीनों पर काम करना होगा.
PM ने दिया था ऑपरेशन सिंदूर का नाम
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “दुश्मन पर विजय प्राप्त करने के अलावा, ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य संप्रभुता, अखंडता और शांति की पुनः स्थापना करना था. यह प्रधानमंत्री ही थे जिन्होंने कहा था कि इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर होगा. जब भी कोई बेटी, मां या बहन अपने माथे पर सिंदूर लगाती है, तो दुआएं देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर खड़े सैनिक के लिए जाती हैं.
#WATCH | Rewa, Madhya Pradesh | Addressing an event at TRS College, Chief of the Army Staff, General Upendra Dwivedi says, "…Other than gaining the victory over the enemy, Operation Sindoor was to re-establish sovereignty, integrity and peace… It was the Prime Minister who… pic.twitter.com/LhvW9PxR22
— ANI (@ANI) November 1, 2025
दूसरों पर और खुद पर विश्वास बहुत जरूरी है. तीनों सेनाओं के प्रमुखों को मिलकर काम करना था. तीनों सेनाओं के प्रमुख शांत रहे. वे हमेशा मुस्कुराते हुए नजर आए। हमारी शांति ने देश के लोगों को विश्वास दिलाया कि वे सुरक्षित हाथों में हैं. ऐसे युद्धों में जोखिम बहुत अधिक होता है. जोखिम को कम करने के लिए, हमने हर हमले का मुकाबला किया और सीमा पार 100 किमी तक भी गए.”