महरौली रोड शो में बोले Arvind Kejriwal- तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर लड़ने को तैयार
केजरीवाल ने 25 मई को होने वाले दिल्ली के आम चुनावों से पहले पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की जम्मेदारी संभाल ली है. केजरीवाल को 22 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान
Arvind Kejriwal: दक्षिण दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो कर रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं. भारी संख्या में समर्थक रोड शो के लिए इकट्ठा हुए हैं और केजरीवाल पर फूल बरसाते नजर आ रहे हैं. जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल का यह पहला रोड शो है. केजरीवाल हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. ये रोड शो दिल्ली के महरौली इलाके में हो रहा है.