‘उनके दिमाग में ‘ट्यूबलाइट’, यह पाकिस्तान नहीं है…’, ओवैसी का असम सीएम के हिन्दू PM वाले बयान पर पलटवार
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और असम सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा
Assam CM Controversy: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी देश की प्रधानमंत्री बनेगी. ओवैसी के इस बयान के बाद कई हिंदूवादी नेताओं ने तीखा हमला बोला. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ओवैसी के इस बयान को लेकर कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र और हिंदू सभ्यता वाला देश है. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत का प्रधानमंत्री हिंदू ही रहेगा. सीएम के इस बयान के बाद विवाद गहरा गया है. इसमें अब ओवैसी और हिमंत बिस्वा शर्मा आमने-सामने आ गए हैं. आज सीएम के बयान को लेकर ओवैसी ने तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि उनके दिमाग में ‘ट्यूबलाइट’ है.
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम हिमंत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “उनके दिमाग में ‘ट्यूबलाइट’ है. उन्होंने संविधान की कसम खाई है. संविधान में यह कहां लिखा है? पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि सिर्फ एक समुदाय का व्यक्ति ही उस देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकता है. हमारे देश में बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान दिया है.”
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कहा, "उनके दिमाग में 'ट्यूबलाइट' है। उन्होंने संविधान की कसम खाई है। संविधान में यह कहां लिखा है?…पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि सिर्फ एक समुदाय का व्यक्ति ही उस देश… pic.twitter.com/ysWgi0gJGd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2026
ओवैसी ने आगे कहा, “वे हिमंत बिस्वा सरमा से ज्यादा बुद्धिमान और पढ़े-लिखे थे. दुर्भाग्य से जो लोग संविधान और उसकी भावना को नहीं समझते कि यह देश सिर्फ एक समुदाय का नहीं है. उनकी (असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की) सोच छोटी है इसलिए वे ऐसी छोटी-छोटी बातें करते हैं.”
ये भी पढ़ेंः 108 घोड़े, हजारों भक्त… सोमनाथ मंदिर में PM मोदी ने की पूजा-अर्चना, बोले- मंदिर में गर्व, गरिमा और गौरव है
क्या बोले थे हिमंत बिस्वा सरमा?
बुर्का पहनने वाली बेटी भी एक दिन प्रधानमंत्री बनेगी. ओवैसी के इस बयान को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “संवैधानिक तौर पर कोई रोक नहीं है. कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र है, हिंदू सभ्यता है और हम हमेशा विश्वास करेंगे, पूरा भरोसा भी है कि भारत का प्रधानमंत्री हिंदू व्यक्ति ही होगा.”