‘हिजाब पहनने वाली बनेगी देश की PM’, ओवैसी के बयान पर भड़के नितेश राणे, बोले- बुर्का वाली ना पीएम बनेगी ना मेयर
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और नितेश राणे
Asaduddin Owaisi Statement: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर हिजाब पहनने वाली महिला को प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई है. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. ओवैसी के बयान को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हिजाब या बुर्का पहनने वाली महिलाएं न तो प्रधानमंत्री बनेंगी और ही मुंबई का मेयर. इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी एक बार यही बयान दे चुके हैं.
क्या बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
बता दें, असदुद्दीन ओवैसी ने यह बात महाराष्ट्र को सोलापुर में शुक्रवार को एक जनसभा के दौरान कही. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के संविधान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि केवल एक ही धर्म का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. जबकि बाबा साहब के संविधान में कहा गया है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या महापौर बन सकता है. मेरा सपना है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बने. हम शायद नहीं रहेंगे. ये नफरत ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. नफरत फैलाने वालों सुन लो खत्म हो जाओगे.”
#WATCH | Solapur, Maharashtra | AIMIM president Asaduddin Owaisi yesterday said," The constitution of Pakistan clearly states that a person belonging to only one religion can become the Prime Minister of the country. Baba Sahib's constitution says that any citizen of India can… pic.twitter.com/5hIqToOxri
— ANI (@ANI) January 10, 2026
नितेश राणे ने किया पलटवार
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने पलटवार करते हुए कहा, “असदुद्दीन ओवैसी को हमारे हिंदू राष्ट्र में ऐसे बयान देने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए. यह हमारा हिंदू राष्ट्र है, जहां 90% आबादी हिंदू है. हिजाब या बुर्का पहनने वाली महिलाएं प्रधानमंत्री या मुंबई की मेयर नहीं बनेंगी. जो लोग ऐसे पदों पर आसीन होना चाहते हैं, उन्हें अपने इस्लामी देशों, जैसे कराची, चले जाना चाहिए. यहां उनके लिए कोई जगह नहीं है. हिजाब या बुर्का पहनने वाली महिलाएं मुंबई में प्रधानमंत्री या मेयर नहीं बनेंगी.”
ये भी पढ़ेंः ‘ऐसी जगह मारेंगे, जहां दर्द सबसे ज्यादा होगा…’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर ईरान को दी धमकी
Mumbai, Maharashtra: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi’s statement, Minister Nitish Rane says, "Asaduddin Owaisi does not dare to make such statements in our Hindu nation. This is our Hindu nation, where 90% of the population is Hindu. Women who wear hijab or burqa will not become… pic.twitter.com/8CLuuH8R3Z
— IANS (@ians_india) January 9, 2026
धमकियों से डरने वाले नहीं: वारिस पठान
AIMIM नेता वारिस पठान ने नितेश राणे के बयान पर कहा, “भारत में संविधान चलता है, उसके हिसाब से कोई भी प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मेयर बन सकता है. उन्होंने(असदुद्दीन ओवैसी) कौन सी गलत बात की है? उन्होंने कहा है कि हमारा अरमान है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला देश की प्रधानमंत्री बने. जो मुझे धमकी दे रहा है वो बताए कि कहां आना है? हम इनके धमकाने से डरने वाले नहीं हैं. ऐसी धमकियों से डरने वालों का नाम वारिस पठान नहीं है.