दिल्ली में 3.5 करोड़ के कैश से भरा बैग बरामद, 500-1000 के पुराने नोटों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police Operation illegal Currency: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 2016 में बंद हुई पुरानी नोटों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से साढ़े 3 करोड़ रुपए से ज्यादा करेंसी बरामद की गई है.
Delhi Police Operation illegal Currency

दिल्ली पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपए की पुरानी नोटों की नकदी पकड़ी (फाइल फोटो)

Delhi: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने 2016 में बंद हुई पुरानी नोटों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से साढ़े 3 करोड़ रुपए से ज्यादा करेंसी बरामद की गई है. पुलिस ने इस कारोबार में शामिल आरोपियों के पास से 2 गाड़ियां भी जब्त की है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ के बाद जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और लोगों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल, पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है.

दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा पुराने 500 और 1 हजार के नोटों का अवैध सौदा किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद जांच की गई. जब इसकी पुष्टि हो गई तो टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें 3.5 करोड़ की नकदी के साथ 4 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी इन नोटों को बहुत की कम कीमत में खरीदकर किसी और को ज्यादा पैसे में बेचने की कोशिश कर रहे थे.

RBI से करेंसी एक्सचेंज का देते थे झांसा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हर्ष, टेक चंद, लक्ष्य और विपिन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले लोगों को झांसा देते थे कि यह करेंसी आरबीआई से बदलवाई जा सकती है. इस दावे के साथ काफी कम दाम पर पुरानी करेंसी को खरीद लेते थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्हें पता था कि इस नोट को रखना या लेन-देन करना कानूनी अपराध है. आरोपियों के पास से कोई वैध कारण या दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद की गई सभी करेंसी 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद से कानूनी मान्यता खो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः ‘पीएम दिलों को हैक करते हैं, EVM नहीं…’, लोकसभा में बोलीं कंगना रनौत, कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

क्या है नियम?

भारतीय कानून के अनुसार, अब पुरानी 500 और 1000 की करेंसी बंद हो चुकी हैं. ऐसे में नोटबंदी के बाद स्पेसिफाइड बैंक नोट्स एक्ट के तहत ऐसे नोटों को अपने पास रखना, खरीदना या बेचना दंडनीय अपराध के अंतर्गत आता है. इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ऊपर केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध धंधे में कौन-कौन शामिल है.

ज़रूर पढ़ें