‘मुसलमानों को गाली देने से नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र, पहले खुद…’, बांदा में बोले बाबा बागेश्वर, तीन तलाक पर भी कसा तंज

Dhirendra Shastri in Banda: बांदा में तीन तलाक पर तंज कसते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उनके यहां तो तीन बार हु… हु… हु…और तलाक हो गया, लेकिन हमारे यहां सनातन धर्म में व्यवस्था मजबूत है.
Bageshwar Baba Dhirendra Shastri

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Baba in Banda: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों पर रहते हैं. उन्होंने शुक्रवार को भी एक ऐसा ही बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुसलमानों को गाली देने से देश कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता. हमें अपने अंदर की कुरीतियों और कमियों को दूर करना होगा. इसके अलावा उन्होंने तीन तलाक का भी जिक्र करते हुए तंज कसा.

क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के खुरहंड में हिंदुओं के लिए एक बड़ा मंत्र दिया है. उन्होंने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में शामिल होने पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हिंदुओं मेरी बात को नोट कर लो, मुसलमानों को गालियां देने से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा. इसके लिए हमें अपने भीतर की कुरीतियों और कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. देश की उन्नति और हिंदू राष्ट्र की संकल्पना केवल नारों या विरोध से नहीं, बल्कि समाज के आंतरिक सुधार और सद्भाव से होगी.’

जाति-पात की करो विदाई

  • पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जाति-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई. उन्होंने मंच से संदेश दिया कि अगर समाज को जातियों में बांटा जाएगा तो अखंडता का सपना अधूरा रह जाएगा. इसको पूरा करने के लिए जात-पात से दूरी बनानी होगी.
  • उन्होंने कहा कि भगवान पर भरोसा पूरा रखें, आधा-अधूरा नहीं. अक्सर देखा जाता है कि जब लोगों के पास समस्या आती है तो वे जगह-जगह पर भटकते हैं फिर कहते हैं कृपा नहीं हो रही.

ये भी पढ़ेंः बारामती से लेकर मुंबई तक जमीन, करोड़ों का सोना-चांदी, जानें कितनी अमीर हैं सुनेत्रा पवार?

तीन तलाक पर कसा तंज

बाबा बागेश्वर ने कहा कि भगवान पर पूर्ण भरोसा रखें. अगर सच में सबकुछ भगवान पर छोड़ देंगे, तो वह आपका भरोसा कभी नहीं तोड़ने देंगे. विवाह का जिक्र करते हुए कहा कि यह जन्म-जन्मांतर का बंधन है. मर्यादा और कानून के दायरे में रहकर ही करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक वो हैं, उनके यहां तो तीन बार हु… हु… हु…और तलाक हो गया, लेकिन हमारे यहां सनातन धर्म में व्यवस्था मजबूत है. यहां जब तक 20-25 बार कोर्ट में पेशी न हो जाए, तब तक रिश्ता नहीं टूटता. कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. इस दौरान हनुमान चालीसा आयोजन में हजारों की तादात में लोग शामिल हुए थे.

ज़रूर पढ़ें