ढाका में अहमदाबाद जैसा हादसा, स्कूल कैंपस में गिरा वायुसेना का ट्रेनी जेट, 1 की मौत और कई घायल

ठीक ऐसा ही एक भयावह हादसा 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुआ था, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी ही थी कि कुछ ही मिनटों बाद वह बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर जा गिरी.
Bangladesh Air Force Jet Crash

बांग्लादेश में बड़ा हादसा

Bangladesh Air Force Jet Crash: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ढाका के उत्तम इलाके में वायुसेना का एक F-7 BGI ट्रेनी जेट अचानक माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के परिसर में जा गिरा. यह हादसा दोपहर के समय हुआ, जब स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

हादसे में एक व्यक्ति ने गंवाई जान

घटनास्थल से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हुए हैं. हालांकि, हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फिलहाल मौके पर बचाव अभियान जारी है. फायर अधिकारी लीमा खान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को फोन पर बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

बांग्लादेश सेना की ओर से कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान वायुसेना का ही था और यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या पायलट की गलती इसका कारण हो सकती है. वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

आसमान में छा गया धुएं का गुबार

दुर्घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि विमान गिरने के बाद जोरदार धमाका हुआ और आसमान में धुएं का गुबार छा गया. स्कूल परिसर में मलबा बिखर गया है और कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है और वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला Air India का विमान, सभी यात्री सुरक्षित

जब अहमदाबाद में हुआ था ठीक ऐसा ही हादसा

इससे पहले ठीक ऐसा ही एक भयावह हादसा 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुआ था, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी ही थी कि कुछ ही मिनटों बाद वह बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर जा गिरी. यह हादसा इतना भीषण था कि इसमें विमान में सवार 241 यात्रियों और जमीन पर मौजूद 19 अन्य लोगों की जान चली गई, जबकि केवल एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच पाया. इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और इसकी जांच अभी भी जारी है, जिसमें विमान के दोनों इंजनों के अचानक बंद होने जैसे कई पहलुओं पर गौर किया जा रहा है.

इस तरह के सैन्य विमान हादसों से हमेशा सुरक्षा प्रोटोकॉल और प्रशिक्षण प्रक्रियाओं पर सवाल उठते हैं. अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर एक ट्रेनी जेट आबादी वाले इलाके में स्थित स्कूल पर कैसे गिरा. बचाव दल और सुरक्षा बल युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं ताकि स्थिति को संभाला जा सके और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाई जा सके. आगे की जानकारी का इंतजार है.

ज़रूर पढ़ें