बसंत पंचमी पर माघ मेले में चौथा बड़ा स्नान, संगम किनारे उमड़ा आस्था का सैलाब
प्रयागराज में संगम स्नान के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालु.
Magh Mela 2026: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज बसंत पंचमी के मौके पर संगम में स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. भीषण ठंड और घने कोहरे बीच भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं. आज बसंत पंचमी भी है. इसके साथ ही आज गजकेसरी योग भी बन रहा है. इस पवित्र शुभ योग के मौके पर तमाम संत महात्मा और श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
प्रयागराज DM मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “आज वसंत पंचमी का मुख्य स्नान है. रात 12 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. सभी घाटों पर स्नान सुचारु रूप से चल रहा है. पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है. उनके साथ SDRF, NDRF भी तैनात है. किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए सिविल डिफेंस के वालंटियर भी तैनात हैं. अभी थोड़ा सा कोहरा है. कोहरा छटने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.”
#WATCH प्रयागराज (यूपी): वसंत पंचमी के अवसर पर भक्त स्नान करने त्रिवेणी संगम घाट पहुंचे। pic.twitter.com/vBNCOC50T1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2026
गजकेसरी और शिवयोग का बन रहा संयोग
आज शुक्रवार को बसंत पंचमी के मौके पर संगम में करीब 55 से 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का संभावना है. वहीं मेला प्रशासन के मुताबिक बसंत पंचमी से लेकर 26 जनवरी तक करीब साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम के तट पर डुबकी लगाएंगे. आज बसंत पंचमी के साथ ही गजकेसरी और शिवयोग का भी संयोग बना रहा है. जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या अचानक से बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः ट्रंप को खुश करने के चक्कर में शहबाज ने कर दी बड़ी गलती! पाकिस्तान में ‘बोर्ड ऑफ पीस’ पर मचा बवाल
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
माघ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रसाशन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. ताकि किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. साढ़े तीन किलोमीटर के घाट बनाए गए हैं. इससे भीड़ काफी नियंत्रित रहेगी. इसके अलावा पहली बार नौ पान्टून ब्रिज बनाए गए हैं. ताकि आने-जाने में आसानी रहे. 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, 150 से ज्यादा कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है. पुलिस पीएसी पैरामिलिट्री के साथ यूपी एटीएस के कमांडो और एसटीएफ की तैनाती की गई है.