Video: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने के बाद गरमाई सियासत, BJP ने कर्नाटक सरकार से पूछा- क्या इसकी परमिशन थी?

BJP on namaz at airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने के बाद सियासत में हलचल मच गई है. भाजपा ने सरकार पर सवाल उठाए हैं.
Passengers offering namaz at Bengaluru airport as video goes viral

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ी गई.

Namaz at airport controversy: बेंगलुरु एयरपोर्ट के अंदर नमाज पढ़ी गई, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा सरकार ने इस पर नाराजगी जताते हुए सवाल खड़े किए हैं.

BJP प्रवक्ता ने सरकार पर उठाए सवाल

कर्नाटक बीजेपी के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे से सवाल किया. उन्होंने लिखा बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी2 टर्मिनल के अंदर इसकी इजाज़त कैसे दी जा सकती है? क्या आप इसे मंज़ूर करते हैं? क्या इन लोगों ने उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डे के क्षेत्र में नमाज़ पढ़ने के लिए पूर्व अनुमति ली थी?

उन्होंने आगे लिखा कि जब आरएसएस संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेकर पाठ संचलन करता है, तो सरकार आपत्ति क्यों करती है, लेकिन प्रतिबंधित सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर आंखें मूंद लेती है? क्या यह इतने संवेदनशील क्षेत्र में गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय नहीं है?

ये भी पढ़ें: AK-47 से लेकर 360 KG विस्फोटक तक….फरीदाबाद में ‘आतंकी’ डॉक्टर के घर से हथियारों का जखीरा बरामद

कक्ष के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर पढ़ी नमाज

जानकारी के अनुसार नमाज पढ़ने वाले कथित तौर पर मक्का जाने वाले यात्रियों के रिश्तेदार थे. जिस जगह का वीडियो है, वहां आसपास हवाई अड्डे के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे. टर्मिनल के अंदर प्रार्थना कक्ष बनाया गया था लेकिन इसके बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा की गई. वहीं कर्नाटक सरकार हवाई अड्डे पर किसी भी राजनीतिक या धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने का विचार कर रही है.

दरअसल, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़े जाने के वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा जाती है. वहीं इसको लेकर तनाव की स्थिति भी बन जाती है.

ज़रूर पढ़ें