‘शैतानी त्रिकोण’ का वो खौफनाक सच, जिसने निगल लिए सैकड़ों जहाज़ और विमान!
प्रतीकात्मक तस्वीर
Bermuda Triangle: समुद्र के बीचों-बीच एक ऐसी जगह, जहां जहाज और हवाई जहाज पलक झपकते ही गायब हो जाते हैं. सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, है ना? हम बात कर रहे हैं अटलांटिक महासागर में मौजूद बरमूडा ट्रायंगल की, जिसे ‘शैतानी त्रिकोण’ भी कहा जाता है. दशकों से यह क्षेत्र अपने अनसुलझे रहस्यों के लिए कुख्यात रहा है, जहां सैकड़ों जहाज और विमान बिना किसी निशान के लापता हो गए. लेकिन क्या इसके पीछे कोई अलौकिक शक्ति है या विज्ञान के पास इसका जवाब है? आइए, इस हैरतअंगेज कहानी को विस्तार से जानते हैं.
सदियों पुराना रहस्य
बरमूडा ट्रायंगल का किस्सा आज का नहीं, बल्कि सदियों पुराना है. इतिहास के पन्नों को पलटें तो, प्रसिद्ध खोजकर्ता क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1498 में अपनी यात्रा के दौरान इस जगह का ज़िक्र किया था. उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि जब वे इस रास्ते से गुज़रे, तो उनके जहाज़ में अजीबोगरीब हरकतें होने लगीं. कम्पास की सुई अपनी दिशा बदलने लगी और जहाज़ भी बेकाबू होने लगा.
रहस्यमयी दावे बनाम वैज्ञानिक तर्क
बरमूडा ट्रायंगल को लेकर अनगिनत कहानियां हैं. कई दावे भी किए जाते हैं. कुछ लोग इसे अलौकिक शक्तियों का परिणाम मानते हैं, जो जहाज़ों और विमानों को अपनी ओर खींच लेती हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो इसे समुद्री तूफानों, गैस विस्फोटों या इंसानी गलतियों का नतीजा मानते हैं. दशकों से यह क्षेत्र अपनी रहस्यमयी घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है. आइए, जानते हैं कब-कब और कौन-कौन से जहाज़ और विमान इस ‘शैतानी त्रिकोण’ में समा गए, जिनकी कहानियां आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं.
यू.एस.एस. साइक्लोप्स (USS Cyclops) – 1918
यह बरमूडा ट्रायंगल की सबसे बड़ी और रहस्यमयी घटनाओं में से एक मानी जाती है. मार्च 1918 में अमेरिकी नौसेना का विशाल मालवाहक जहाज़ यू.एस.एस. साइक्लोप्स, जिसमें 300 से अधिक लोग सवार थे, बारबाडोस से बाल्टीमोर जाते समय अचानक गायब हो गया. जहाज़ ने कोई संकट संदेश नहीं भेजा, और न ही उसका कोई मलबा मिला. इस घटना को आज भी अमेरिकी नौसेना के इतिहास में सबसे बड़ा गैर-युद्ध संबंधी नुकसान माना जाता है. इसकी गुमशुदगी के पीछे खराब मौसम से लेकर जर्मन पनडुब्बी हमले तक कई सिद्धांत दिए गए, लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: ‘घर वापसी’ की खुशी! ईरान से लौटे छात्रों ने सुनाई डरावनी दास्तान, बोले- मौत के साए से निकले हैं हम
फ्लाइट 19 (Flight 19) – 1945
बरमूडा ट्रायंगल के रहस्य को सबसे ज़्यादा चर्चा में लाने वाली रही है फ्लाइट 19 की कहानी. 5 दिसंबर 1945 को अमेरिकी नौसेना के पांच एवेंजर टॉरपीडो बॉम्बर्स का एक स्क्वाड्रन, जिसे फ्लाइट 19 के नाम से जाना जाता था, फ्लोरिडा से एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला. उड़ान के दौरान, लीड पायलट ने नियंत्रण टावर को बताया कि उनके कम्पास काम नहीं कर रहे हैं और वे भटक गए हैं. आखिरी संदेश में अजीब बातें सुनी गईं, जैसे कि हम सफ़ेद पानी में प्रवेश कर रहे हैं… कुछ भी ठीक नहीं लग रहा. इसके बाद वे लापता हो गए.
इतना ही नहीं, फ्लाइट 19 को खोजने के लिए भेजा गया एक बचाव विमान, मार्टिन मरीनर (Martin Mariner) भी अपने 13 क्रू सदस्यों के साथ गायब हो गया. इस विमान को एक और विमान ने हवा में फटते हुए देखा था, संभवतः इसके ज्वलनशील ईंधन वाष्प के कारण, लेकिन इसका मलबा भी कभी नहीं मिला.
एस.एस. मरीन सल्फर क्वीन – 1963
फरवरी 1963 में 39 लोगों के दल के साथ एस.एस. मरीन सल्फ़र क्वीन, एक विशाल टैंक शिप, बोमॉन्ट, टेक्सास से नॉरफ़ॉक, वर्जीनिया जाते समय गायब हो गया. यह जहाज़ पिघला हुआ सल्फ़र ले जा रहा था. जहाज़ ने कोई संकट संकेत नहीं दिया और न ही इसका कोई मलबा या नाविक मिला. अमेरिकी कोस्ट गार्ड की जांच में पाया गया कि जहाज़ की डिज़ाइन में संरचनात्मक खामियां थीं, और खराब मौसम में शायद यह टूट गया होगा. हालांकि, इसकी अचानक और बिना निशान के गुमशुदगी आज भी रहस्य बनी हुई है.
स्टार टाइगर और स्टार एरियल – 1948 और 1949
ये दोनों ब्रिटिश साउथ अमेरिकन एयरवेज़ (BSAA) के यात्री विमान थे जो एक साल के अंतराल में गायब हुए.
स्टार टाइगर: 30 जनवरी 1948 को यह विमान 31 लोगों के साथ लिस्बन से बरमूडा जाते समय लापता हो गया. इसने बरमूडा हवाई अड्डे से संपर्क किया था, लेकिन लैंडिंग से कुछ समय पहले ही इसका संपर्क टूट गया और यह कभी नहीं मिला.
स्टार एरियल: 17 जनवरी 1949 को यह विमान भी 20 लोगों के साथ बरमूडा से किंग्स्टन, जमैका जाते समय गायब हो गया. दोनों ही घटनाओं में कोई मलबा या स्पष्टीकरण नहीं मिला, जिससे रहस्य और गहरा गया.
कोनमार लिंक (Connemara Link) – 2015
हाल ही के वर्षों की बात करें तो, अक्टूबर 2015 में अमेरिकी मालवाहक जहाज़ कोनमार लिंक प्यूर्टो रिको के तट पर बरमूडा ट्रायंगल के पास तूफान जोकिम में फंसने के बाद डूब गया. इसमें सवार 33 लोग मारे गए. हालांकि, इस घटना का कारण तूफान था, लेकिन यह बरमूडा ट्रायंगल से जुड़ी घटनाओं की फेहरिस्त में जुड़ गया.