तेजस्वी-खेसारी से लेकर अनंत सिंह तक…बिहार चुनाव में इन दिग्गजों की साख दांव पर
बिहार में दिग्गजों की साख दांव पर, आज तय होगा फैसला (फाइल फोटो)
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में नतीजों का कुछ ही देर बाद रुझान आने लगे हैं. मंत्रियों, बाहुबलियों, उनके परिवारों और भोजपुरी सितारों से लेकर कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. सभी की निगाहें उनकी सीटों पर टिकी हुई हैं. आज मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि जनता ने इस बार किसे सत्ता की कुर्सी सौंपी है. इस चुनाव में नीतीश सरकार के 29 मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं.
अभी तक के चुनावी परिणाम में मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह और तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जीत दर्ज की है. फिलहाल अभी वोटों की गिनती जारी है.
तारापुर- सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम, बीजेपी)– जीते
राघौपुर- तेजस्वी यादव (आरजेडी)– आगे
अलीनगर- मैथिली ठाकुर (बीजेपी)– आगे
मोकामा- अनंत सिंह (जेडीयू)– जीते
धमदाहा- लेशी सिंह, मंत्री– आगे
कटिहार- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम– आगे
सिकंदरा- उदय नारायण चौधरी, पूर्व स्पीकर– आगे
कटिहार- शकील अहमद, कांग्रेस विधायक दल नेता– आगे
रघुनाथपुर- ओसामा शहाब (आरजेडी)– आगे
नबीनगर- चेतन आनंद (राजद)– आगे
लखीसराय- विजय सिन्हा (भाजपा)– आगे
ये भी पढ़ेंः 150 सीटों का दावा करने वाले प्रशांत किशोर का शुरुआती रुझानों में क्या है हाल?
ये दिग्गज चल रहे पीछे
कुटुंबा-राजेश राम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष– पीछे
महुआ- तेज प्रताप यादव (जेजेडी)– पीछे
छपरा- खेसारीलाल यादव (RJD)– पीछे
काराकाट- ज्योति सिंह (निर्दलीय)– पीछे
चनपटिया- मनीष कश्यप (जन सुराज पार्टी)– पीछे