बिहार की चुनावी रैली से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक…पीएम मोदी ने खूब लहराया गमछा, Video

PM Modi Waved Towel: बिहार विधानसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा मोमेंट भी नजर आया. पीएम मोदी ने गमछा हिलाकर, झुककर बिहार की जनता का अभिवादन किया.
pm modi waved towel in gandhi maidan Patna

पीएम मोदी ने चुनावी रैली से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक लहराया गमछा.

Bihar CM Oath Ceremony: नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार की नई सरकार का पटना के गांधी मौदान में आज शपथग्रहण समारोह था. जिसमें नीतीश कुमार ने 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली. बिहार विधानसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा मोमेंट भी नजर आया. पीएम मोदी ने गमछा लहराकर, मंच से झुककर बिहार की जनता का अभिवादन किया.

पीएम मोदी नीतीश कैबिनेट के शपथ समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे. लाखों की भीड़ पीएम मोदी को देखकर सुबह से ही उनके गमछे लहराने वाले मूमेंट का इंतजार कर रही थी. क्योंकि बिहार चुनाव की ज्यादातर रैलियों में पीएम मोदी अपना गमछा लहराते नजर आए. वही दृश्य आज एक बार फिर देखने को मिला.

लाखों मतदाताओं का गमछा लहराकर जीता दिल

नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने गमछा लहराकर सबका मन मोह लिया. इस दौरान वे बिल्कुल देसी अंदाज में गमछा लहराते हुए लोगों का स्वागत किया. लाखों की तादात में गांधी मैदान आए लोग झूम उठे. इसके बाद उन्होंने मंच से ही सिर झुकाकर वहां पर आए सभी मतदाताओं का अभिवादन किया.

ये भी पढ़ेंः 90% हिंदू आबादी, फिर भी बने विधायक, नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनने वाले मुस्लिम विधायक जमा खान कौन हैं?

विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. एनडीए ने इस बार के चुनाव में 243 सीटों में कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, मंत्रिमंडल में भाजपा के 14 और जेडीयू के 8, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 1-1 और लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास के 2 मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा हिंदुस्तान आवामी मोर्चा से संतोष कुमार सुमन और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है. वहीं लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास से संजय कुमार (पासवान) बखरी और संजय सिंह-महुआ मंत्री बने हैं.

ज़रूर पढ़ें