“भाई ट्रेन आगे बढ़ा लो, छोटे सरकार को देर हो रही…”, जब रेलवे फाटक पर फंस गए अनंत सिंह

नामांकन दाखिल करने का समय नजदीक आ रहा था और फाटक बंद होने से अनंत सिंह के चेहरे पर हल्की बेचैनी दिख रही थी. समर्थकों का जोश भी थोड़ा ठंडा पड़ने लगा, क्योंकि ट्रेन गुजरने में देर हो रही थी. कुछ उत्साही समर्थक तो लोको पायलट के पास पहुंच गए और बोले, "भाई, जरा जल्दी ट्रेन बढ़ाओ, छोटे सरकार को नामांकन में देरी हो रही है."
Anant Singh Road Show

फाटक पर फंस गए अनंत सिंह

Anant Singh Road Show: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच मोकामा सीट से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह अपना नामांकन रोड शो कर रहे थे. इस बीच जब बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास उनका काफिला पहुंचा तो फाटक बंद था. वजह? वहां से ट्रेन निकलने वाली थी. उनके काफिले को रोक दिया गया. तेज धूप में ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह अपनी ओपन जीप में सवार थे, और उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ ‘छोटे सरकार जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी.

धूप में फंसा काफिला

नामांकन दाखिल करने का समय नजदीक आ रहा था और फाटक बंद होने से अनंत सिंह के चेहरे पर हल्की बेचैनी दिख रही थी. समर्थकों का जोश भी थोड़ा ठंडा पड़ने लगा, क्योंकि ट्रेन गुजरने में देर हो रही थी. कुछ उत्साही समर्थक तो लोको पायलट के पास पहुंच गए और बोले, “भाई, जरा जल्दी ट्रेन बढ़ाओ, छोटे सरकार को नामांकन में देरी हो रही है.” यह सुनकर आसपास मौजूद लोग हंस पड़े. नारे और हल्की-फुल्की नोकझोंक के बीच माहौल रोचक हो गया.

फाटक खुला, तो आगे बढ़े छोटे सरकार

करीब कुछ मिनटों की रुकावट के बाद आखिरकार ट्रेन गुजरी और फाटक खुला. काफिले ने राहत की सांस ली और फिर से जोश के साथ रोड शो शुरू हो गया. अनंत सिंह की जीप आगे बढ़ी, और समर्थकों ने फिर से नारों से माहौल गर्म कर दिया. बताया जा रहा है कि अनंत सिंह इस बार जेडीयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी के पहले प्रत्याशी हैं.

बिहार की सियासत में अनंत सिंह का रोड शो और रेलवे फाटक का यह ‘ड्रामा’ अब चर्चा का विषय है. अब देखना यह है कि क्या ‘छोटे सरकार’ इस रुकावट को पीछे छोड़कर मोकामा में जीत का परचम लहराएंगे.

यह भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस में दोहों-शायरी वाली तकरार! लालू ने दिए सिंबल तेजस्वी ने लिए वापस, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर हाई वोल्टेज ड्रामा

ज़रूर पढ़ें