Bihar Election Results: 150 सीटों का दावा करने वाले प्रशांत किशोर का शुरुआती रुझानों में क्या है हाल?
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती दौर में NDA आगे चल रही है. वहीं, महागठबंधन दूसरे नंबर पर है. लेकिन 150 सीटों का दावा करने वाली जनसुराज पार्टी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है. चुनाव प्रचार में बड़े-बड़े दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. जनसुराज ने 238 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
चुनावी प्रचार के दौरान प्रशांत किशोर की पार्टी युवाओं के रोजगार समेत कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनावी मैदान में उतरी थी. शुरुआती दौर में लगा कि एनडीए और महागठबंधन के बाद जनसुराज तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर सामने आएगी. लेकिन चुनावी परिणाम जनसुराज को निराश करने वाले हैं.
238 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं प्रत्याशी
भले ही जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर चुनावी मैदान में नहीं उतरे लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के 238 उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें उन्होंने ज्यादातर पूर्व नौकरशाह, वकील, शिक्षाविद, कलाकार सहित कई बड़े चेहरों को टिकट दिया है. लेकिन इससे कोई खास प्रभाव पार्टी पर नहीं पड़ा.
ये भी पढ़ेंः बिहार में NDA की सुनामी, 200 सीटों पर बढ़त, महागठबंधन की निकली हवा, तेजस्वी भी पीछे
मनीष कश्यप दे रहे कड़ी टक्कर
हालांकि, शुरुआती रूझानों के बीच जनसुराज प्रत्याशी मनीष कश्यप कहीं-कहीं टक्कर देते हुए नजर आए. लेकिन वह भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. फिलहाल अभी वोटिंग जारी है लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी के वोटों का अंतर देखने से यह नहीं लगता कि अब मनीष कश्यप चुनाव जीत पाएंगे. यानी कि इस चुनाव में जनसुराज का खाता नहीं खुला.
जनता से जमीनी जुड़ाव जरूरी
बिहार चुनाव में जनता ने जनसुराज को बता दिया कि यहां की राजनीति सिर्फ रणनीति, प्रचार या सोशल मीडिया कैंपेन से नहीं चलती. सरकार बनाने के लिए जनता का विश्वास जीतना और साथ जरूरी है. यहां जमीनी पकड़ ही असली कसौटी है.