करगहर से रितेश पांडे तो गोपालगंज के भोरे से प्रीति किन्नर…जनसुराज ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
जनसुराज की लिस्ट में रितेश पांडेय और प्रीति किन्नर
Jansuraj Party Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने अपने तुरुप का पत्ता खोल दिया है. 9 अक्टूबर 2025 को पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार से लेकर सामाजिक बदलाव के प्रतीक चेहरों तक को मौका दिया गया है. इस सूची का सबसे चमकता सितारा हैं. भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे. जनसुराज ने उन्हें करगहर सीट से मैदान में उतारा है. रितेश की गायकी और उनकी फैन फॉलोइंग, खासकर युवाओं के बीच पार्टी के लिए बड़ा सहारा हो सकती है. रितेश का कहना है, “मैं बिहार के लोगों की आवाज बनकर उनकी सेवा करना चाहता हूं.”
प्रीति किन्नर: सामाजिक समावेश की मिसाल
वहीं, जनसुराज ने गोपालगंज के भोरे सीट से प्रीति किन्नर को टिकट देकर एक बड़ा संदेश दिया है. प्रीति सामाजिक समावेश और ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज को सियासत में लाने की कोशिश करती रही हैं. उनकी उम्मीदवारी से यह साफ है कि जनसुराज हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहती है. प्रीति ने कहा, “मैं समाज के हाशिए पर रहने वालों के लिए लड़ूंगी.” उनकी यह जंग कितनी रंग लाएगी, यह तो वक्त बताएगा.
किसको कहां से टिकट?
- बाल्मीकि नगर- दृढ़ नारायण प्रसाद
- लोरिया- सुनील कुमार
- सुरसंड – उषा किरण
- ढाका- एलबी प्रसाद
- बेनीपट्टी – मो परवेज आलम
- निर्मली – राम प्रवेश यादव
- सिकटी – रागी बबलू
- प्राणपुर – कुणाल निषाद
- आलमनगर – सुबोध सुमन
- सहरसा – किशोर कुमार मुन्ना
- सिमरी बख्तियारपुर – सुरेन्द्र यादव
- महिषी – शमीम अनवर
- दरभंगा – आरके मिश्रा
- केवटी – बिल्टू सहनी
- मुजफ्फरपुर – एके दास
- गोपालगंज – डॉ शशि शेखर सिन्हा
- भोरे – प्रीति किन्नर
- रघुनाथपुर – राहुल कीर्ति सिंह
- दारौंदा – सत्येंद्र यादव
- मांझी – वाई बी गिरी
- छपरा – जेपी सिंह
- परसा – मुसाफिर महतो
- सोनपुर – चन्दनलाल मेहता
- कल्याणपुर – रामबालक पासवान
- मोरवा – जागृति ठाकुर (कर्पूरी ठाकुर के परिवार से )
- खगड़िया – जयंती पटेल
- बेलदौर – गजेंद्र सहनी
- परबत्ता – विनय वरुण
- बेलहर – बृजकिशोर पंडित
- अस्थावां – लता सिंह
- कुम्हरार – केसी सिन्हा
- आरा – विजय गुप्ता
- चेनारी – नेहा कुमारी नटराज
- करगहर – रीतेश पांडे
- गोह – सीताराम दुखारी
- नबीनगर – अर्चना चंद्रा
- इमामगंज – डॉ अजीत कुमार
- बोधगया – लक्ष्मण मांझी
प्रशांत किशोर खुद लड़ेंगे या नहीं?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जनसुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे? हाल ही में एक इंटरव्यू में पीके ने कहा था, “अगर मैं लड़ा, तो या तो अपनी जन्मभूमि से या कर्मभूमि से.” लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी सीट का खुलासा नहीं किया है.
जनसुराज का मिशन
प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का दावा है कि वह बिहार की पुरानी सियासत को बदलना चाहती है. युवा चेहरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विविध समुदायों को टिकट देकर पार्टी यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह हर वर्ग की आवाज है. लेकिन क्या यह रणनीति वोटों में तब्दील होगी? यह सवाल हर बिहारी के मन में है.
बिहार की सियासत में उबाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज के इस कदम ने पहले ही NDA और महागठबंधन को सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक तरफ चिराग पासवान और मुकेश सहनी जैसे नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए सीटों की मांग कर रहे हैं, वहीं जनसुराज का यह नया दांव बिहार की सियासत को और रोमांचक बना रहा है.