“मेरे आंसू भी नाटक लगते हैं…”, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने फैलाया आंचल, QR कोड जारी कर लोगों से मांगी मदद

Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में शायद यह पहली बार हो रहा है, जब कोई उम्मीदवार इतने खुले तौर पर अपनी आर्थिक कमज़ोरी स्वीकार करते हुए चुनाव लड़ने के लिए जनता से पैसा मांग रहा है. ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है.
Jyoti Singh Election Funding

पवन सिंह की पत्नी

Jyoti Singh Election Funding: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में पहले चरण की वोटिंग के साथ ही सियासी पारा अपने चरम पर है. इस बार के चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े चेहरे राजनीति में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, लेकिन जो सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं, वह हैं पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh). ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी हैं. हालांकि, उनकी राह आसान नहीं दिख रही है. एक तरफ़ जहां वह घर-घर जाकर जनता से वोट और आशीर्वाद मांग रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अब उन्हें चुनावी फंडिंग की जरूरत पड़ गई है.

ज्योति सिंह का भावुक मैसेज

बिहार की राजनीति में शायद यह पहली बार हो रहा है, जब कोई उम्मीदवार इतने खुले तौर पर अपनी आर्थिक कमज़ोरी स्वीकार करते हुए चुनाव लड़ने के लिए जनता से पैसा मांग रहा है. ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक QR कोड भी जारी किया है, जिसके माध्यम से लोग सीधे उनके चुनावी अभियान के लिए सहयोग राशि भेज सकते हैं. पोस्ट में उन्होंने अपने विरोधियों और आलोचकों पर भी निशाना साधा है. वह लिखती हैं, “राम और कृष्णा जैसे अवतारियों को भी समाज से बहुत कुछ सहना पड़ा. मैं तो एक तुच्छ महिला हूं… कुछ लोगों को मेरा विलाप, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए तरसती मेरी आंखों में भी छल और नाटक दिखता है.”

लाखों पीड़ितों की आवाज़ बनने का संकल्प

ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया है कि उनकी यह चुनावी लड़ाई केवल एक सीट के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लाखों पीड़ितों की आवाज़ को सशक्त करने की मुहिम है, जिन्हें समाज में नज़रअंदाज़ किया जाता है. वह कहती हैं कि उन्हें काराकाट की जनता से अपार जन समर्थन मिल रहा है, लेकिन चुनाव जैसे बड़े और महंगे अभियान को चलाने के लिए आर्थिक संबल की ज़रूरत है. इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने ‘डिजिटल चंदा’ का सहारा लिया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: 9 बजे तक 13.13% वोटिंग, CM नीतीश कुमार और तेज प्रताप यादव ने किया मतदान

आंचल फैलाकर मांगी मदद

अपनी पोस्ट में उन्होंने जनता से भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने खुद को काराकाट की बेटी और बहन बताते हुए कहा, “मैं बड़ी आशा के साथ आंचल फैलाएं आपके द्वार खड़ी होकर इसलिए बोल पा रही हूं, क्योंकि मैं आपकी बेटी, बहन और जिम्मेदारी हूं. पिछले चुनाव से आज तक मैंने काराकाट का दामन नहीं छोड़ा है. हमेशा आपके सुख-दुख की सहभागी रही हूं.”

ज्योति सिंह ने कहा कि उनके पास चुनाव में बड़ी रैलियां या ख़र्चीले विज्ञापन चलाने के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाया है कि अगर उन्हें जनता का आर्थिक और नैतिक सपोर्ट मिलेगा, तो वह किसी को निराश नहीं करेंगी और काराकाट के विकास के लिए जी जान लगा देंगी.

दिवाली पर डिलीट हुआ था पुराना पोस्ट

यह पहली बार नहीं है जब ज्योति सिंह ने चुनावी फंडिंग के लिए गुहार लगाई है. इससे पहले दिवाली के आसपास भी उन्होंने इसी तरह की एक पोस्ट डाली थी, लेकिन कुछ कारणों से बाद में उसे डिलीट कर दिया गया था. भोजपुरी स्टार की पत्नी होने के बावजूद, उनका चुनावी सफ़र आर्थिक रूप से चुनौतियों से भरा हुआ है. क्या ज्योति सिंह का यह भावुक ृतरीक़ा काराकाट की जनता का दिल जीत पाएगा? क्या लोग QR कोड के जरिए उन्हें आर्थिक मदद देकर इस चुनावी जंग में उनका साथ देंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.

ज़रूर पढ़ें