Bihar Election: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, शाम 5 बजे तक हुआ 67.14% मतदान

Bihar Chunav 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया.
Bihar vidhan sabha chunav phase 2 Polling

बिहार विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू.

Bihar Election phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. 122 सीटों पर वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर सुबह से ही जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही थी. दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 फीसदी मतदान हुआ जो एक रिकॉर्ड है. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

बिहार चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना था. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग हुई. इस दौरान 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. जबकि, जन सुराज पार्टी भी बिहार चुनाव में किस्मत आजमा रही है.

सबके अपने-अपने हैं दावे

बिहार चुनाव के नतीजों से पहले, राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे करने लगे हैं. एनडीए एक ओर जहां सत्ता में फिर से वापसी के दावे कर रही है. वहीं महागठबंधन का दावा है कि नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार जाएगी और प्रदेश में महागठबंधन की नई सरकार आएगी.

आज दूसरे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान भी आएंगे. वहीं चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें