Bihar Election Result: बिहार में नतीजों से पहले कहीं बन रहे लाखों रसगुल्ले, तो कहीं भोज की तैयारी, चुनाव आयोग ने भी कसी कमर
बिहार विधानसभा चुनाव में 1 हजार के कम वोटों से 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग हो चुकी है. इस बार दोनों चरणों में रिकॉर्ड वोटिंग हुई. कल यानी शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतगणना की जाएगी. अब देखना यह होगा कि एनडीए फिर सत्ता में वापसी कर पाती है या महागठबंधन सरकार बनाने में कामयाब होगी? हालांकि यह तो परिणाम ही तय करेंगे. फिलहाल, चुनाव आयोग ने भी मतगणना की तैयारी के लिए कमर कस ली है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शुक्रवार को मतगणना 38 जिलों के 46 केंद्रों पर की जाएगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. मतदान में प्रयुक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सेन्ट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्सेज (सीएपीएफ) को सौंपी गई है. इसके अलावा 24 घंटे सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जा रही है.
कहीं लाखों रसगुल्ले के ऑर्डर तो कहीं भोज की तैयारी
चुनाव परिणाम चाहे जो आए लेकिन दोनों पार्टियों के नेता परिणाम को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कहीं लाखों की संख्या में लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है तो कहीं हजारों किलो रसगुल्ला और लड्डू बनाए जा रहे हैं. मोकामा से बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह भी जीत को लेकर इतने कॉम्फिडेंट हैं कि उनके यहां लाखों की संख्या में रसगुल्ले तैयार करने के ऑर्डर दिए गए हैं.
#WATCH | Poster featuring CM Nitish Kumar that reads "Tiger abhi zinda hain" put up outside JDU office in Patna, Bihar #BiharElection2025 pic.twitter.com/zZIggXeyJ5
— ANI (@ANI) November 13, 2025
‘टाइगर अभी जिंदा है’ के लगे पोस्टर
मतगणना के पहले ही एनडीए प्रत्याशियों में काफी उत्साह है. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में कार्यालय के बाहर सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगा दिए हैं, जिस पर लिखा है “टाइगर अभी जिंदा है”. यह पोस्टर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः अनंत सिंह की मोकामा सीट के लिए क्या कहता है एग्जिट पोल? चौंकाने वाले हैं अनुमान
क्या कहता है एग्जिट पोल?
फिलहाल, मतगणना से पहले एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिसके अनुसार एक बार फिर बिहार में एनडीए सरकार बनने जा रही है. यानी महागठबंधन के हाथ फिर निराशा लगेगी. वहीं 150 सीटों का दावा करने वाले प्रशांत किशोर को एग्जिट पोल में 2-3 सीटों से ज्यादा मिलते नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि एग्जिट पोल सिर्फ एक अनुमान होता है. यह परिणाम तय नहीं करता है. फाइनल परिणाम 15 नवंबर को आएंगे.
चुनाव परिणाम के बाद भी पटना में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. यहां 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता बढ़ाई गई है, इसके साथ ही विजय जुलूसों पर भी रोक लगाने का आदेश दिया गया है.