Bihar Election Results: नीतीश सरकार के 28 मंत्री चुनाव जीते, चकाई से सुमित सिंह हारे
बिहार विधानसभा चुनाव में 1 हजार के कम वोटों से 11 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार के 29 मंत्री चुनावी मैदान में हैं, जहां आज उनकी किस्मत का फैसला होगा. काउंटिंग शुरू हो गई है, रुझान भी आने लगे हैं. शाम तक तय होगा बिहार में किसकी बनेगी सरकार? नीतीश सरकार के 29 मंत्रियों में 16 BJP और 13 JDU के शामिल हैं.
नीतीश सरकार के 28 मंत्री चुनाव जीते
नीतीश सरकार के कुल 29 मंत्रियों में 28 चुनाव जीत गए हैं. वहीं चकाई विधानसभा सीट से मंत्री सुमित सिंह चुनाव हार गए हैं. यहां से आरजेडी की सवित्री देवी ने चुनाव जीता है. पिछले 2020 विधानसभा चुनाव में सुमित कुमार सिंह निर्दलीय चुनाव जीते थे.
बीजेपी के 16 मंत्री चुनाव मैदान में
विधानसभा चुनाव में भाजपा के 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें दो उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत डॉ. प्रेम कुमार, रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नीतीन नवीन, जिवेश कुमार, संजय सरावगी, कृष्णनंदन पासवान, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, डॉ. सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं.
जेडीयू के 13 मंत्री लड़ रहे चुनाव
JDU के 13 मंत्रियों में विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, लेशी सिंह, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी, सुनील कुमार, जयंत राज, मो. जमा खान, रत्नेश सदा, विजय मंडल और सुमित कुमार शामिल हैं.