1 करोड़ नौकरियां, 125 यूनिट फ्री बिजली, 4 शहरों में मेट्रो, 7 एक्सप्रेसवे…NDA मेनिफेस्टो में बिहार के लिए बड़े ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का घोषणा पत्र जारी
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के बाद एनडीए ने भी शुक्रवार को पटना से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, सांसद उपेंद्र कुशवाहा, सीएम नीतीश कुमार, बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मौजूद रहे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम लोगों का फोकस युवा, महिला, गरीब, दलित, अतिपिछड़ों पर है. NDA ने क्या-क्या चुनावी वादे किए, यहां पढ़ें.
NDA की प्रमुख घोषणाएं
किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000
मछली पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 सहायता राशि
पंचायत स्तर पर प्रमुख फसलों की एमएसपी पर खरीद
एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश
हर जिले में फैक्ट्री
50 लाख पक्के मकान
मुफ्त राशन
125 यूनिट मुफ्त बिजली
5 लाख तक मुफ्त इलाज
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
हर स्वीकृत जिले में मेडिकल कॉलेज और एक विश्वस्तरीय मेडिसिटी
बिहार को दुनिया की शिक्षा राजधानी बनाने का लक्ष्य
1 करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरी व रोजगार
बिहार स्पोर्ट्स सिटी व प्रमंडलों में खेलों के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’
100 MSME पार्क व 50 हजार से अधिक कुटीर उद्यम
डिफेंस कॉरिडोर, सेमी कंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क
महिला रोजगार योजना से 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि
1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी
मिशन करोड़पति के तहत महिला उद्यमी करोड़पति बनेंगी
हर अनुमंडल में एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय
उच्च शिक्षण में अध्ययनरत सभी अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रतिमाह 2 हजार रुपए
ईबीसी वर्ग के जातियों को 10 लाख रुपए तक की सहायता
गरीब परिवारों के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा
स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता
5000 करोड़ से प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प
7 एक्सप्रेसवे व 3600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण
मां जानकी की जन्मस्थली का विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी सीतापुरम के रूप में विकास
पटना, दरभंगा, पूर्णियां व भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
4 नए शहरों में मेट्रो
अगले पांच साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा
#Live: पटना के होटल मौर्य से भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी की उपस्थिति में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्रhttps://t.co/m6YVLMG60P
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) October 31, 2025