बिहार की नई सरकार में मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! BJP-JDU की बराबर हिस्सेदारी, चिराग के हिस्से में क्या?

NDA Bihar Cabinet: बिहार में नई एनडीए सरकार गठन की तैयारी तेज. जद(यू)-भाजपा को मंत्रिमंडल में बराबर हिस्सेदारी का प्रस्ताव, चिराग पासवान की पार्टी को दो पद मिल सकते हैं.
Bihar cabinet formation

सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार और चिराग पासवान (फाइल फोटो)

Bihar Government Formation: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. एनडीए के प्रमुख घटक भाजपा और जद(यू) ने बराबर-बराबर सीटों (101-101) पर चुनाव लड़ा था. इसमें BJP को 89 और JDU को 85 सीटों में जीत मिली है. दोनों पार्टियों की लगभग सीटें बराबर ही हैं, इसलिए एनडीए में सरकार गठन के लिए जो शुरुआती प्रस्ताव रखा गया है, उसमें दोनों पार्टियों के सदस्यों को बराबर-बराबर मंत्री पद दिए जाने का सुझाव दिया गया है. तो वहीं चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दो मंत्री पद, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और जीतन राम मांझी के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को एक-एक मंत्री पद दिया जा सकता है.

आज सोमवार को नव निर्वाचित जदयू विधायकों की पटना में बैठक आयोजित की गई है, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इस्तीफे के बाद नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं, भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी. जिसमें सीएम पद की घोषणा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः इस दिन होगा बिहार में नई सरकार का शपथ समारोह, गांधी मैदान में तैयारियां तेज, PM मोदी भी होंगे शामिल

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दोबारा बन सकते हैं डिप्टी सीएम

जानकारी के अनुसार भाजपा में आम सहमति से नीतीश कुमार को सीएम बनाया जाएगा, क्योंकि उनके ट्रैक रिकॉर्ड ने एनडीए की भारी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, उपमुख्यमंत्रियों पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर जनसुराज के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान काफी आरोप लगाए, लेकिन जनता प्रचंड जीत दिलाकर आरोपों को खारिज कर दिया. ऐसे में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी डिप्टी सीएम बनें रह सकते हैं.

BJP-JDU के बनेंगे बराबर मंत्री!

इस चुनाव में भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद RJD 85, लोजपा (रालोद) 19, हम (सेक्युलर) पांच और रालोद चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि 2020 में, भाजपा 74 और जद(यू) 43 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसमें भाजपा के 22 मंत्री और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी के केवल 12 मंत्री बनाए गए थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है दोनों पार्टियों की लगभग बराबर सीटें हैं. इसलिए बराबर पद मिलने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें