JDU 102, BJP 101, चिराग-मांझी को भी सम्मानजनक हिस्सा…बिहार NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय!
बिहार में एनडीए का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय!
NDA Seat Sharing: बिहार में NDA गठबंधन ने विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल कर लिया है. इसमें नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बाजी मारी है, जबकि BJP और चिराग पासवान की LJP भी पीछे नहीं हैं. हालांकि, आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक दिल्ली पहुंचे थे.
नीतीश का जलवा बरकरार
सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की JDU को 102 सीटें मिली हैं. यानी, NDA में ‘बड़े भाई’ का रुतबा नीतीश ने बरकरार रखा है. बिहार के मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बाद ये डील पक्की हुई. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात हुई, जिसके बाद सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हुआ.
वहीं, बीजेपी को 101 सीटें मिली हैं. भले ही JDU से एक सीट कम हो, लेकिन BJP का जोश कम नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में BJP ने 110 सीटों पर लड़कर 74 जीती थीं, जबकि JDU ने 115 सीटों पर लड़कर 43 सीटें हासिल की थीं.
चिराग पासवान का दमदार रोल
सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP (R) को 20 सीटें मिली हैं. चिराग का युवा जोश और बिहार की जमीन पर उनकी पकड़ NDA के लिए बड़ा दांव साबित हो सकती है. लोकसभा चुनाव में LJP को 5 सीटें मिली थीं, और अब विधानसभा में उनकी हिस्सेदारी देखकर लगता है कि चिराग की सियासी पारी और मजबूत हो रही है.
यह भी पढ़ें: भूकंपरोधी बुलेट ट्रेन से लेकर AI तक…एशिया में बजेगा भारत का डंका, ऐसे ही नहीं जापान जा रहे हैं PM मोदी
मांझी और कुशवाहा को भी सम्मानजनक हिस्सा
जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 10-10 सीटें दी गई हैं. भले ही ये छोटी पार्टियां हों, लेकिन दलित और कुशवाहा वोट बैंक के दम पर इनका रोल अहम रहेगा. दोनों नेता बिहार की सियासत में अपनी खास जगह रखते हैं.
अब तक ये खबर सूत्रों के हवाले से है. NDA ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी तस्वीर साफ हो सकती है. कौन सी पार्टी किन-किन सीटों पर लड़ेगी, ये अभी तय होना बाकी है. JDU और BJP के बीच 1-2 सीटों का फेरबदल भी हो सकता है. 2020 में BJP ने JDU से कम सीटों पर लड़कर भी ज्यादा सीटें जीती थीं.
लोकसभा से विधानसभा तक का सफर
लोकसभा चुनाव 2024 में NDA ने बिहार में शानदार प्रदर्शन किया था. BJP ने 17, JDU ने 16, LJP ने 5, और HAM-RLM ने 1-1 सीट पर लड़कर अच्छा प्रदर्शन किया था. अब विधानसभा में नीतीश की JDU को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, और वो गठबंधन को जीत की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं.
बिहार की सियासत में सीट बंटवारा हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. NDA का ये फॉर्मूला न सिर्फ गठबंधन की एकजुटता दिखाता है, बल्कि नीतीश कुमार की रणनीति और चिराग की बढ़ती ताकत को भी सियासत में स्थापित कर रहा है. अब सवाल ये है कि क्या NDA इस बार बिहार में फिर से बाजी मारेगी या विपक्ष कोई बड़ा उलटफेर करेगा? बिहार के सियासी रण में तलवारें खिंच चुकी हैं.