इस दिन होगा बिहार में नई सरकार का शपथ समारोह, गांधी मैदान में तैयारियां तेज, PM मोदी भी होंगे शामिल

Bihar Government Oath Ceremony:: नीतीश कुमार दसवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अब चार दिनों के लिए गांधी मैदान आम जानता के लिए बंद रहेगा.
PM Narendra Modi-CM Nitish Kumar

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार (File photo)

Bihar Government Oath Ceremony: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है. एनडीए की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में गुरुवार, 20 नवंबर को किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. नीतीश कुमार दसवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अब चार दिनों के लिए गांधी मैदान आम जानता के लिए बंद रहेगा.

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसलिए नई सरकार के गठन की तैयारी पहले ही की जाएगी. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि 20 नवंबर को ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. लेकिन गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शपथ समारोह में पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार की नई सरकार में मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! BJP-JDU की बराबर हिस्सेदारी, चिराग के हिस्से में क्या?

राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज सोमवार दोपहर मंत्रिपरिषद् की अंतिम बैठक बुलाई गई है. जिसमें कैबिनेट भंग करने और नई सरकार के गठन का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. बैठक के बाद नीतीश कुमार अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंप सकते हैं. जिसके बाद नई सरकार का गठन और शपथ समारोह की तैयारियां और तेज कर दी जाएंगी.

20 नवंबर को शपथ समारोह

एनडीए की नई सरकार का शपथ समारोह 20 नवंबर को होने की संभावना है. राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान नए सीएम समेत सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. एनडीए ने इस बार के विधानसभा चुनाव में 243 में से 202 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें भाजपा को 89, जदयू को 85, एलजेपी को 19, हम (सेक्युलर) पांच और रालोद को 4 सीटें मिली हैं. वहीं इस चुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा.

ज़रूर पढ़ें